फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़
नगर कमालगंज में सशस्त्र सन्यासी पदयात्रा पहुंचते ही सभी लोगों ने फूल माला पहनकर जगह-जगह जोरदार स्वागत किया शिव शक्ति अखाड़ा शिवाजी ने बताया कि 25 अक्टूबर से पदयात्रा को बिठूर से प्रारंभ किया गया पदयात्रा ढाई वर्ष में 21 जिले 210 ब्लॉक 70000 गांव में घूम चुकी है जिसमें 31 जातियों के सन्यासी मैजूद है इसमें हिंदू धर्म में विघटन जातियों को संगठित करने का कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा हिंदू धर्म के देवी देवताओं के अपमान को अब हिंदू नहीं सहेगा हिंदुओं को सशस्त्र रहने को भी कहा एवं समाज में बार-बार हो रहे हिंदुओं के अपमान एवं हिंदुओं की धार्मिक आस्था पर प्रहार का प्रतिरोध एकजुट रहकर करने को कहा गया इस मौके पर कमालगंज हजारों सनातनी मौजूद रहे इस दौरान सन्यासी हिंदुओं का अपमान अब नहीं सहेगा हिंदुस्तान के साथ जय श्री राम के नारों का उद्घोष करके नगर की शांति गेस्ट हाउस से यात्रा प्रारंभ हुई जो कि नगर के मुख्य मार्ग से घूमती हुई शांति गेस्ट हाउस में संपन्न हुई जहां पर सन्यासी रात्र विश्राम करेंगे और उनके भोजन की व्यवस्था का भी प्रबंध किया जाएगा उसके बाद हिंदू एवं सनातनियों की एक प्रमुख मीटिंग भी रखी गई है।