ऑटो पार्ट्स की दुकान में हुई चोरी
 
                फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़
थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम गांधीनगर भटपुरा निवासी ऋतिक पुत्र गिरंद सिंह ने थाना कमालगंज में शिकायत कर बताया कि मेरी ऑटो पार्ट्स की दुकान भटपुरा क्रॉसिंग के पास है शाम 7:00 बजे दुकान बंद करके घर चला गया जब सुबह 8:30 बजे दुकान खोलने के लिए गया तो वहां जाकर देखा दुकान के ताले टूटे हुए थे दुकान के अंदर गया तो देखा दुकान के अंदर रखा सामान चोरी हो गया है तीन पेटी आयल 90 डिब्बे, टूल बॉक्स, टेबल आदि सामान चोरी हो गया है जिसकी कीमत लगभग 70000 रुपए बताई पिछली बरस हिमांशु शुक्ला पुत्र दिनेश शुक्ला की दुकान मालिक की दुकान से भी चोरी हो गई थी जिसकी चोरी का मुकदमा विगत वर्ष दुकान मालिक द्वारा दर्ज कराया गया था आय दिन हो रही चोरियों की घटनाओं से आसपास दुकानदारों में भय व्याप्त है दुकानदारों का कहना है कि दीपावली त्यौहार के मध्ये नजर पुलिस गस्त बढ़ाई जाए जिससे क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं को रोका जा सके।

 
                         निकला चांद, खत्म हो गया सुहागिनों का इंतजार;
                                    निकला चांद, खत्म हो गया सुहागिनों का इंतजार;                                 एएनएम टीकाकरण में बच्चों की जिंदगी के साथ कर रही खिलवाड़,  गर्भवती तथा बच्चों को नहीं दे रही पूरा डोज
                                    एएनएम टीकाकरण में बच्चों की जिंदगी के साथ कर रही खिलवाड़,  गर्भवती तथा बच्चों को नहीं दे रही पूरा डोज                                 : मां सिद्धिदात्री की पूजा करने का जाने मुहूर्त, मां की पूजा करने से यश ,बल ,अच्छी बुद्धि प्राप्त होती है
                                    : मां सिद्धिदात्री की पूजा करने का जाने मुहूर्त, मां की पूजा करने से यश ,बल ,अच्छी बुद्धि प्राप्त होती है                                 कमालगंज में धूमधाम से निकली राम बारात झांकियों ने मनमोहा लोगों का मन
                                    कमालगंज में धूमधाम से निकली राम बारात झांकियों ने मनमोहा लोगों का मन                                 देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री के 75 वें जन्म दिवस पर ,हवन पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
                                    देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री के 75 वें जन्म दिवस पर ,हवन पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन                                 अजगर निकलने से गांव, क्षेत्र में दहशत का माहौल
                                    अजगर निकलने से गांव, क्षेत्र में दहशत का माहौल