विशाल पाल महा सम्मेलन में पाल समाज का मुख्यमंत्री बनाने की युवाओं व वक्ताओ नें भरी हुंकार
कानपुर आज अखिल भारतीय पाल महासभा कानपुर द्वारा 33 वां विशाल पाल सम्मेलन का आयोजन डॉक्टर चिरंजी लाल ठाकुर प्रसाद सभागार पाल भवन राष्ट्रीय इंटर कॉलेज एच ब्लॉक किदवई नगर में भव्य रूप से किया गया!
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजा रामपाल पूर्व सांसद व मंत्री द्वारा की गई! कार्यक्रम में युवाओं व वक्ताओं ने एक स्वर से पाल समाज का मुख्यमंत्री बनाने की बात कही
कार्यक्रम की शुरुआत में दो वयों ब्रद्द एवं प्रमुख समाज सेवियों के नागरिक अभिनंदन से की गई और भजन लाल पाल प्रबंधक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज किदवई नगर एवं मुख लाल पाल सेवानिवृत शिक्षक को स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया इसके साथ ही पाल समाज के 250 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र गोल्ड मेडल एवं अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया गया और उन्हें भविष्य में आईएएस पीसीएस बनने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आयुष पाल गौरव पाल कुमारी आकांक्षा पाल इत्यादि को सम्मानित किया गया व खेल जगत में मनु पाल वंशिका पाल एवं आरव पाल को भी सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजा रामपाल पूर्व सांसद ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एक दल एक नेता का चयन करो और सत्ता रूपी चाबी अपने हाथ में लेने की बात कही क्योंकि बिना सत्ता की चाबी उन्नति के द्वार नहीं खुल सकते हैं श्रीपाल ने उदाहरण देते हुए कहा कि कल्याण सिंह व सुश्री मायावती को उनके समाज ने नेता माना व वह सभी सूबे के मुख्यमंत्री पद को सुशोभित करने में सफल रहे यह विडंबना है कि पाल समाज ने एक दल व एक नेता का चयन नहीं किया जिसके फल स्वरुप बहुसंख्यक होने के बावजूद आज तक पाल समाज का कोई मुख्यमंत्री नहीं बन सका
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नीरज कुमार पाल सियाराम पाल एडवोकेट राम प्रताप पाल दिलीप पाल अंबिकापुर मुरारी लाल पाल राजेश पाल तेज बहादुर पाल उमाकांत पाल जगदीश पाल महेंद्र सिंह पाल सतीश चंद्र पाल अंकुर पाल विशाल पाल राजेश पाल इत्यादि सहित हजारों लोग उपस्थित रहे

शास्त्री नगर में श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
पाल सम्मेलन में गूंजा ‘शिक्षा और संगठन’ का मंत्र, मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
कानपुर के जेसीपी (लॉ एंड आंर्डर) आशुतोष कुमार प्रोन्नत मिला एडीजी का पदभार
अटल जी की स्मृतियों पर आधारित भव्य प्रदर्शनी और संगोष्ठियों का आयोजन किया गया
सांसद खेल महोत्सव/स्पर्धा-2025 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
काव्य पाठ, भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिया के विजेताओं को किया गया सम्मानित 