स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित
कानपुर नगर, स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश, कानपुर मण्डल द्वारा दिनांक 22 दिसम्बर, 2025 को विभाग के शताब्दी वर्ष (1926–2026) के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम महिला इण्टर कॉलेज, सिविल लाइन्स, कानपुर के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो संस्था की प्रधानाचार्य प्रीति तिवारी के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
शताब्दी वर्ष के क्रम में मण्डल कार्यालय, कानपुर के परिसर में विभाग के 100 वर्षों के गौरवशाली इतिहास, प्रमुख उपलब्धियों, वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने में विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका, भविष्य की चुनौतियों तथा ऑडिट की प्रासंगिकता विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मण्डल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
इसके अतिरिक्त, शताब्दी वर्ष के अवसर पर आई.एम.ए. कानपुर नगर के सहयोग से विभाग के 07 अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रहित की भावना से प्रेरित होकर रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर उपनिदेशक आकांक्षा गुप्ता ने कहा कि स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग ने अपने 100 वर्षों की यात्रा में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं वित्तीय अनुशासन को सुदृढ़ करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष विभाग के लिए आत्ममंथन के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप स्वयं को और अधिक सशक्त एवं आधुनिक बनाने का अवसर भी है।
शताब्दी वर्ष के समस्त कार्यक्रमों में उपनिदेशक आकांक्षा गुप्ता सहित मण्डल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

तीन वर्षों के ठहराव के बाद टूटा वरासत का गतिरोध, कानपुर नगर में 174 शस्त्र लाइसेंस जारी
ठिठुरन में खुले आसमान से राहत, रैन बसेरों में उमड़े निराश्रित
किसान सम्मान दिवस एवं कृषि मेला/प्रदर्शनी का आयोजन
आईसीसीसी परियोजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न
केस्को ने ए एम आई एस पी योजना की जानकारी उपभोक्ताओं में साझा की
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला व्यापार बंधु की बैठक संपन्न हुई 