रॉवर्स क्लब ने फाइनल में आदर्श क्लब को हराकर जीती नवम पं. दिनेश मिश्र टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध एवं कानपुर क्रिकेटर्स क्लब द्वारा आयोजित नवम पं. दिनेश मिश्र टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज कानपुर साउथ मैदान पर खेला गया। रोमांचक फाइनल मैच में रॉवर्स क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आदर्श क्लब को 6 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आदर्श क्लब ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। टीम की ओर से राज कुशवाहा ने 39 रन तथा दिविजय सिंह ने 21 रन का योगदान दिया। रॉवर्स क्लब की गेंदबाजी में अक्षय सेन ने 26 रन देकर 3 विकेट तथा फैज अहमद ने 16 रन देकर 1 विकेट लिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉवर्स क्लब की टीम ने 11.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर 104 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। फैज अहमद ने 34 रन की अहम पारी खेली, जबकि रोहित यादव 23 रन बनाकर नाबाद रहे। गेंदबाजी में मनीष यादव ने 9 रन देकर 2 विकेट तथा आलोक सिंह ने 35 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
फाइनल मुकाबले के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि एचबीटीयू के पूर्व विभागाध्यक्ष (सिविल इंजीनियरिंग) डॉ. प्रदीप त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि क्रिकेटर्स क्लब के अध्यक्ष शैलेन्द्र त्रिवेदी ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अक्षय सेन को तथा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार देवेश तिवारी को प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत रवि सक्सेना ने किया, जबकि मंच संचालन संजय दीक्षित द्वारा किया गया।
परिणाम : रॉवर्स क्लब 6 विकेट से विजयी
मैन ऑफ द मैच : अक्षय सेन
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : देवेश तिवारी

दृष्टि आयुष्मान आरोग्य मंदिर लोधर को बंद देख जिलाधिकारी ने कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बनाया रिकॉर्ड 53 गंभीर मरीजों को दिलाई ₹57 लाख की आर्थिक मदद
बैंककर्मियों ने पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री अनुराग शुक्ला के सेवानिवृत्त पर बैंक कर्मियों ने दी शानदार विदाई
वाल्मीकि समाज के सुदर्शन धर्मशाला का 14 दिसंबर को होगा भूमि पूजन
एससी-एसटी आयोग के सदस्य दो दिवसीय दौरे पर करेंगे सुनवाई और समीक्षा
साईं भक्तों के लिए ऐतिहासिक दिन, 14 दिसंबर को कानपुर पहुंचेगी बाबा साईं की मूल पादुका 