आदर्श क्लब फाइनल में पहुँचा, 4 विकेट से शानदार जीत रोवर्स क्लब की दमदार जीत, 5 विकेट से सेमीफाइनल अपने नाम
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध ‘कानपुर क्रिकेटर्स क्लब’ द्वारा आयोजित ‘नवम पंडित दिनेश मिश्रा टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता’ के दो सेमीफाइनल मुकाबले आज खेले गए।
पहले मैच में कानपुर साउथ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन पर ऑल आउट किया।
अनुज पाल ने 35, अंकित तिवारी ने 32, जबकि प्रवीण बोहरा ने 18 रन का योगदान दिया।
आदर्श ब्लू की ओर से मननी यादव, विशाल प्रजापति, रविंद्र कुमार ने महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।
चेज़ में आदर्श ब्लू ने 6 विकेट खोकर 18.5 ओवर में 131 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
मननी यादव ने 28, राज कुशवाहा ने 24, सतेंद्र यादव ने 18 रन बनाए।
अनुज पाल ने गेंदबाज़ी में शानदार 2 विकेट लिए।
परिणाम : आदर्श क्लब 4 विकेट से विजयी
मैन ऑफ द मैच – मनीष यादव
दूसरा सेमीफाइनल – रोमांच से भरपूर मुकाबला
दूसरे मैच में केडी सीएमओ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन पर ऑल आउट किया।
सतनाम सिंह ने 28, प्रद्युम्न ने 23 और अक्षय सेन ने 12 रन बनाए।
रोवर्स क्लब की ओर से सुवात तिवारी और देवांश ने महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रोवर्स क्लब ने 16.1 ओवर में 5 विकेट पर 116 रन बनाकर जीत दर्ज की।
अभिषेक यादव (24), विकास यादव (30 नाबाद), सौरभ सिंह (14) और सतनाम सिंह (10) ने उपयोगी योगदान दिया।
परिणाम : रोवर्स क्लब 5 विकेट से विजयी
मैन ऑफ द मैच सुब्रत तिवारी को चुना गया।

कलेक्ट्रेट में सजी देसी सेहत की मिठास, जिलाधिकारी ने किया लड्डू बाज़ार उत्सव का हुआ आयोजन सोंठ, अलसी–मेथी और कच्ची हल्दी के पारंपरिक लड्डुओं से महका परिसर
सिम्मी और श्वेता के दमदार खेल से KSEO–ग्रीन टीम 5 विकेट से विजयी
स्कॉलर्स प्लेवेज इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव “स्फूर्ति–6” धूमधाम से सम्पन्न
पूर्व सांसद राजारामपाल की अगुवाई में जैना पैलेस के निवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया धरना, जिलाधिकारी कों सम्बोधित दिया ज्ञापन
नावेल्टी और स्टार्टअप को बढ़ावा देगा यूथ विंग, सैकड़ों युवाओं ने दिखाई सहभागिता
सीएसजेएमयू, कानपुर में मानवाधिकार दिवस पर अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन 