नौबस्ता पुलिस मैं चोरी का किया पर्दाफाश चोरी के सामान के साथ सरगना और ज्वैलर्स को किया गिरफ्तार
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर के थाना नौबस्ता पुलिस को बीते दिनों क्षेत्र में हुई चोरी की एक बड़ी घटना का खुलासा करने में महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपित लाल मुहम्मद को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी के जेवर खरीदने वाले एक ज्वेलर्स को भी पुलिस हिरासत में लिया है, पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) के निर्देश पर नौबस्ता थाना प्रभारी बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गोपनीय सूचनाओं और तकनीकी सर्विलांस की मदद से चोरी की घटना की गहनता से जाँच शुरू की कड़ी मशक्कत के बाद, टीम ने चोरी के मुख्य आरोपित लाल मुहम्मद को धर दबोचा, पूछताछ में लाल मुहम्मद ने खुलासा किया कि चोरी के बाद उसने जेवर मछरिया निवासी योगेंद्र सोनी नामक ज्वैलर्स को बेचे थे इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, पुलिस ने ज्वैलर्स योगेंद्र सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसने चोरी का माल सस्ते दामों पर खरीदना स्वीकार किया पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर चोरी किए गए कुछ जेवर और अन्य सामान बरामद किए हैं इस सफल खुलासे में थाना नौबस्ता पुलिस टीम के निम्नलिखित सदस्यों की विशेष और अहम भूमिका रही इंस्पेक्टर नौबस्ता बहादुर सिंह, आवास विकास चौकी इंचार्ज शैलेंद्र राघव, उप निरीक्षक सोनू कुमार, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल ऋतिक, पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ जारी है ताकि क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं में उनकी संलिप्तता का पता लगाया जा सके

महापौर ने जनता दर्शन में घायल युवक को दिलाया मुफ्त इलाज
बेकनगंज पुलिस ने गुमशुदा 2 वर्षीय बच्चों को 30 मिनट में किया बरामद
काव्या के खेल से के०सी०ए०-ग्रीन विजयी, काव्या ने सात चौकों के साथ नाबाद 69 रन की पारी खेली
चकेरी पुलिस की सतर्कता से अवैध मादक पदार्थों के 3 शातिर गिरफ्तार
मेगा स्वास्थ्य शिविर में 987 लोगों को मिला निःशुल्क इलाज, डीएम ने किया उद्घाटन
जिलाधिकारी ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर का किया निरीक्षण,बीएलओ से किया संवाद, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए किया प्रेरित 