पुलिस चौकी के चंद कदमों के पास सराफा वह पास की अन्य दुकानों में, लाखों के जेबरात व नकदी पार
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़ ब्यूरो मनोज कुमार
फर्रुखाबाद थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र की पखना चौकी से महज कुछ ही मीटर दूरी पर बीती रात चोरों ने दो दुकानों में धावा बोलकर पुलिस की गश्त व्यवस्था की पोल खोल दी। चौकी से कुछ ही दूरी पर लाखों की चोरी होने के बावजूद पुलिस को भनक तक नहीं लगी।सीसटीवी में बदमाश कैद भी हो गये| पहली वारदात गोविंद ज्वेलर्स की दुकान में हुई जो चौकी से करीब 80 मीटर दूर स्थित है। चोरों ने गाटर की मदद से दुकान का शटर उखाड़कर अंदर घुसपैठ की और तिजोरी उठा ले गए। तिजोरी तोड़कर उसमें रखे 70,000 नगद और करीब 6 लाख के सोने-चांदी के आभूषण गायब कर दिए। दुकान मालिक संजय सोनी निवासी बेवर ने बताया कि वह रात 7 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह पड़ोसी दुकानदारों से उन्हें चोरी की जानकारी मिली। दूसरी घटना विकास मेडिकल स्टोर में घटी जो चौकी से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर है। चोर दुकान के पीछे से छत पर चढ़कर जीने में नकब लगाकर अंदर घुसे और 1.80 लाख नकद चोरी कर ले गए। स्थानीय व्यापारियों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर जबरदस्त नाराजगी है। लोगों का कहना है कि चौकी से चंद कदम की दूरी पर दो दुकानों में चोरी होना गश्त की पूरी तरह नाकामी को दर्शाता है। लोगों ने सवाल उठाया है कि जब चौकी से महज 50-80 मीटर दूर चोरी हो रही है और पुलिस को पता तक नहीं चलता, तो आम जनता खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करे? घटनाओं की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, सीओ मोहम्मदाबाद अजय वर्मा, एसओजी टीम और फील्ड यूनिट मौके पर पहुँचीं| पुलिस नें जाँच की| अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह नें बताया की मामले मे जाँच की जा रही है, घटना के खुलासे के लिए टीमें लगा दी गयी हैं|

भोजपुर विधायक का परिवार सड़क हादसे का शिकार: कैंची धाम जाते समय राजेपुर में दो कारों की भिड़ंत, खड्डे में गिरी कार
90वें जन्मदिन के ठीक14 दिन पहले फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का निधन,पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया दुःख
उच्च प्राथमिक विद्यालय गौसपुर में रसोईया खाना बनाते समय लगी आग, रसोइया झुलसी
सड़क हादसे में चचेरे भाइयों की मौत. परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस विभाग के बाबू को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा