जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील घाटमपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
                शीतलपुर के कोटेदार की दुकान निरस्त, शिकायत की हुई तत्काल जांच, पुष्टि के आधार पर हुई कार्रवाई
संपूर्ण समाधान दिवस में सुनीं 276 शिकायतें,21 का हुआ मौके पर समाधान
डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस शासनादेश में उल्लिखित 7 दिन की समय सीमा में शेष प्रकरणों का निस्तारण का दिया निर्देश, कहा स्वयं करेंगे मॉनिटरिंग
कानपुर नगर, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील घाटमपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जनता की विभिन्न समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की प्राथमिकता का कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य लोगों की शिकायतों का समयबद्ध और संतोषजनक निस्तारण करना है। कुल 276 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 21 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शेष प्रकरणों का निस्तारण शासनादेश में उल्लिखित सात दिन की अवधि के भीतर किया जाए तथा लंबित प्रकरणों की निगरानी वे स्वयं करेंगे। संपूर्ण समाधान दिवस में घाटमपुर की विधायक सरोज कुरील भी मौजूद रहीं।
संपूर्ण समाधान दिवस में भूमि विवाद, खतौनी सुधार, नाम संशोधन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, विद्युत और पंचायत से जुड़े मामलों की सुनवाई प्रमुखता से की गई। मधुलता मिश्रा, चन्द्रवती, अनुसुइया, सुशील सिंह, श्रीकृष्ण, रामविलास, ममता और देवीप्रसाद शुक्ला सहित कई शिकायतकर्ताओं के नाम संशोधन संबंधी मामलों में मौके पर सुधार दर्ज कर खतौनियाँ उपलब्ध कराई गईं।
ग्राम शीतलपुर के ग्रामवासियों द्वारा कोटेदार की अनियमितता की शिकायत पर की गई जांच में आरोप सही पाए गए। जिलाधिकारी के निर्देश पर संबंधित कोटेदार का कोटा तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया। जांच में पाया गया कि कोटेदार द्वारा पात्र लाभार्थियों को राशन वितरण में हेराफेरी की जा रही थी और शिकायतें लगातार मिल रही थीं। जिलाधिकारी ने कहा कि कोटेदार व्यवस्था जनहित से जुड़ी जिम्मेदारी है, इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक कोटेदार की कार्यप्रणाली की नियमित समीक्षा की जाए और किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
ओमप्रकाश के चकमार्ग विवाद में राजस्व एवं पुलिस टीम को मौके पर भेजकर चिन्हांकन कराया गया और ग्राम प्रधान को पुराई कराने के निर्देश दिए गए। भुइयादीन के आपसी विवाद का मौके पर समाधान कराया गया। शिवनाथ, मंहगू और पच्चु के पैमाइश से जुड़े तीनों प्रकरणों में राजस्व टीम ने तत्काल मापी कर विवाद समाप्त कराया।
संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें राजस्व विभाग के 116 प्रकरण, पुलिस विभाग के 42 प्रकरण, विकास विभाग के 38 प्रकरण, श्रम विभाग के 5 प्रकरण तथा नगर पालिका घाटमपुर के 10 प्रकरण दर्ज किए गए, जबकि शेष मामले अन्य विभागों से संबंधित रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी शिकायतों की सूची तैयार कर सात दिन के भीतर निस्तारण रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
संपूर्ण समाधान दिवस में डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी, सीएमओ डॉक्टर हरिदत्त नेमी, एसडीएम अबिचल प्रताप सिंह सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

                        
                                    जिलाधिकारी ने किया नौबस्ता मंडी समिति कार्यालय का औचक निरीक्षण, पाँच कार्मिक अनुपस्थित पाए गए                                
                                    माटीकला कारीगरों हेतु मण्डल स्तरीय पुरस्कार योजना का आयोजन 7 नवम्बर को                                
                                    जिलाधिकारी ने किया नौबस्ता मण्डी के धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण, धीमी खरीद पर जताई नाराजगी                                
                                    सम्पूर्ण समाधान दिवस पर संवेदनशील पहल, दो दिव्यांगों की जिन्दगी में लौटी नई रोशनी                                
                                    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 के लिए नामांकन शुल्क, जमानत राशि और व्यय सीमा तय  ग्राम प्रधान प्रत्याशी अधिकतम 1.25 लाख रुपये कर सकेंगे खर्च                                
                                    कानपुर के 4 अधिवक्ताओं सहित प्रदेश के 198 दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को  रू 5–5 लाख मिले                                