डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जनता दर्शन को बनाया जनविश्वास का मंच नौ माह में सुने 16,439 प्रकरण, 16,137 का हुआ निस्तारण
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
जनवरी 2025 में पदभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जनता दर्शन को जनता की समस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम बना दिया है। प्रतिदिन सैकड़ों फरियादी अपनी शिकायत लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच रहे हैं।
डीएम की पहल पर जनता दर्शन के दौरान टोकन प्रणाली, बैठने की सुव्यवस्था, शुद्ध पेयजल और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इससे फरियादियों को सुव्यवस्थित रूप से अपनी बात रखने का अवसर मिल रहा है।
फरियादियों का कहना है कि वे अपनी समस्याएँ सीधे जिलाधिकारी को सुनाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें विश्वास है कि यदि डीएम ने उनकी बात सुनी तो समाधान निश्चित होगा। डीएम स्वयं सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, और कई बार उससे अधिक समय तक जन समस्याओं की सुनवाई करते हैं।फरियादियों की सुविधा पर विशेष ध्यान, पारदर्शिता की मिसाल बनी व्यवस्था
फरियादियों की सुविधा के लिए डीएम कार्यालय में बैठने की व्यवस्था, चाय-बिस्कुट की सुविधा, टोकन प्रणाली और एसी युक्त वेटिंग रूम जैसी व्यवस्थाएँ लागू की गई हैं। अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए की गई ये पहलें अत्यंत सफल सिद्ध हुई हैं। जिलाधिकारी कार्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार, जनवरी से अब तक 16,439 प्रकरणों की सुनवाई की जा चुकी है, जिनमें से 16,137 मामलों का निस्तारण किया गया है। यह आंकड़ा प्रशासन की सक्रियता और जनता के विश्वास का प्रतीक है। फरियादियों ने बताया कि अब कार्यालय मेंअफरा-तफरी की स्थिति नहीं रहती और हर व्यक्ति को उसकी बारी के अनुसार सुनवाई का अवसर मिलता है। जनता दर्शन की यह पारदर्शी व्यवस्था जनसुनवाई की नई पहचान बन गई है।

अखंड भारत के सूत्रधार थे सरदार पटेल — पं रवीन्द्र शर्मा
पं० दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान, विद्यालय में शिशु भारती पदाधिकारियों ने ली शपथ
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी जिलाध्यक्ष ने की बैठक,दिए निर्देश जनसेवा कर मनाया जाएगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मोत्सव– जिलाध्यक्ष दर्पण सिंह भदौरिया
जिला निर्वाचन अधिकारी ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक
बाल श्रम उन्मूलन पर मंडलीय कार्यशाला सम्पन्न 