सनातन को समर्पित आज का एक खास दिन
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर, जहाँ आज का दिन रहा सनातन परंपरा, संस्कार और सामाजिक समरसता को समर्पित। कानपुर के परम पुरवा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित हुआ सनातन सेवा सत्संग का 14 वां स्थापना दिवस, जिसमें देशभर से संत-महात्मा, विद्वान और सनातनी परिवारों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वस्तिवाचन मंत्रोच्चार से हुई। इस पावन अवसर पर कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को “सनातन रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया। आचार्य विजय पंडित, अमरेश मिश्र, सीबी त्रिपाठी, और अजय मिश्र ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संतों के सान्निध्य में जयपुर से पधारी महामंडलेश्वर डॉ. अनीता योगेश्वरी ने कहा
धर्मावलंबी न कभी बंटे थे और न कभी बंटेंगे।”
इस अवसर पर पारिवारिक सम्मेलन भी आयोजित हुआ, जिसमें 317 युवक-युवतियों के बायोडाटा का मिलान किया गया और आठ परिवारों के बीच कुंडली मिलान कर विवाह संबंध तय कराए गए।
संयोजक पवन तिवारी, ओम कान्त त्रिपाठी, और अनूप पांडेय ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य है संस्कार, संस्कृति और सनातन एकता का प्रसार। अंत में संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष आचार्य सुधीर भाई मिश्र ने कहा कि हर वर्ष किसी एक विशिष्ट व्यक्ति को “सनातन रत्न सम्मान” प्रदान कर समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया जाता है।
संत आशीर्वाद देते हुए, जय सनातन जय भारत का उद्घोष)

तीन दिवसीय शिक्षण कार्यशाला : एम.एस. वर्ड (MS Word)
छठ पर्व पर सरसैया घाट पर अर्पित हुआ संध्या अर्घ्य, जिलाधिकारी की धर्मपत्नी ने की पूजा-अर्चना
म्योर मिल की जमीन राज्य सरकार के कब्जे में, लगभग 15 हेक्टेयर क्षेत्र पर हुआ पुनर्प्रवेश,ऐतिहासिक म्योर मिल की जमीन राज्य सरकार को लौटी
वक्फ सम्पत्तियों का विवरण अब UMEED पोर्टल पर किया जाएगा अपलोड
तीन घरों में गूंजी , तीन मासूमों को मिला नया परिवार
कलेक्ट्रेट परिसर में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दुकान की नीलामी 