आपरेशन त्रिनेत्र की मदद से थाना गोविन्द नगर पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार

थाना गोविन्द नगर क्षेत्र में हो रही घटनाओं की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर व श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय दक्षिण जोन कमिश्ररेट कानपुर नगर के द्वारा दिये गये दिशा- निर्देश व घटना की रोकथाम व अनावरण हेतु श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त महोदय दक्षिण व श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त महोदय बाबूपुरवा के आदेशों निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक गोविन्द नगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 11.10.2025 को अज्ञात अभियुक्त द्वारा फैक्ट्री एरिया क्षेत्र में घर में घुसकर 04 चांदी के अंगूठी, 01 सोने का लाकेट, 01 जोडी चांदी की पायल, 01 हजार रूपये नगद व 01 अदद मोबाइल की चोरी की घटना की गई थी जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा द्वारा प्रा०पत्र देकर मु0अ0सं0 354/2025 धारा 305 (a) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था जिसका गोविन्द नगर पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनांक 12.10.2025 को नौरैया खेड़ा थाना गोविन्द नगर के पास से बरामद करते हुए अभियुक्त रिंकू पाल उर्फ टांचा पुत्र स्व० शिव अमृतपाल निवासी म०न0 993 बाबा की बगिया दबौली वेस्ट थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से 04 अदद अंगूठी सफेद धातु, 01 अदद लॉकेट/पेंडेंट पीली धातु, 01 जोडी पायल सफेद धातु, 01 अदद मोबाइल फोन तथा कुल नगद रुपये 350/ बरामद हुआ है, अभियोग में धारा 317 (2) BNS की बढ़ोत्तरी की गयी है। घटना के अनावरण के दौरान आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाये कैमरों की फुटेज की मदद से 24 घण्टे के अन्दर शत-प्रतिशत बरामदगी करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। रिंकू पाल उर्फ टांचा पुत्र स्व० शिव अमृतपाल निवासी म0न0 993 बाबा की बगिया दबौली वेस्ट थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर उम्र करीब 21 वर्ष।
मु0अ0सं0 109/2025 धारा 305 (a)/317 (2) बीएनएस थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर।
मु0अ0सं0 354/2025 धारा 305 (a)/317 (2) बीएनएस थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर।
04 अदद अंगूठी सफेद धातु, 01 अदद लॉकेट/पेंडेंट पीली धातु, 01 जोडी पायल सफेद धातु, 01 अदद मोबाइल फोन तथा कुल नगद रुपये 350/बरामद हुए हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 विक्रान्त चौधरी चौकी प्रभारी फैक्ट्री एरिया
उ0नि0 शुभम सिंह उ0नि0 संदीप हे0का0 1806 जितेन्द्र सिंह सभी थाना गोविंद नगर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।