भारतीय दलित पैंथर व बहुजन अधिवक्ता मंच ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
भारतीय दलित पैंथर उत्तर प्रदेश, बहुजन अधिवक्ता मंच कानपुर व अंबेडकरवादी मानववादी सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को कानपुर कचहरी कौशिक पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय कानपुर नगर तक प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा गया। जिसमें भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी पर पाखंडी रामभद्राचार्य द्वारा अमर्यादित टिप्पणी एवं पाखंडी अनिरुद्धाचार्य द्वारा मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय के विरुद्ध अपमानजक टिप्पणी व अपमान करने के साथ-साथ जनपद रायबरेली में हुए दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की नृशंस हत्या एवं सर्वोच्च न्यायालय परिसर में मुख्य न्यायाधीश मा बी आर गवई जी पर अधिवक्ता राकेश किशोर द्वारा जूता फेंकने व अपमान करने के साथ-साथ संपूर्ण प्रदेश में लगातार अनुसूचित जाति, जनजाति , पिछड़े वर्ग, व अल्पसंख्यको पर लगातार बढ़ते अत्याचार के विरोध में आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से एडवोकेट विनोद पाल, सैयद तौफीक अहमद (साजिद सर), एडवोकेट श्रीकांत पाल, पास्टर जितेंद्र सिंह, एडवोकेट आकाश सिंह बादल, एडवोकेट नवीन गौतम, एडवोकेट विजय सागर, एडवोकेट सियाराम पाल, एडवोकेट देवेंद्र यादव,एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, अशोक यादव प्रदेश अध्यक्ष, एडवोकेट देवेंद्र सिंह यादव, डॉ रमेश चंद कुशवाहा, हरिप्रसाद कुशवाहा, एडवोकेट आरके सिंह यादव, डॉ जे आर बौद्ध,एडवोकेट कमल, एडवोकेट रविंद्र, चंदन निषाद, हरिओम खन्ना जिला अध्यक्ष, विनीत कुमार (युवा जिला अध्यक्ष),विनय सेन, एडवोकेट श्री राम गौतम, एडवोकेट देवनारायण पाल, राहुल गौतम, एडवोकेट बुद्ध सिंह , रमेश बौद्धाचार्य, एडवोकेट राजकुमार प्रजापति , शिव कुमार पैंथर , औसान सिंह यादव, पंकज कमल ,अनिल प्रजापति, अनिल जायसवाल, अजय वर्मा, जीतू पैंथर, धर्मेंद्र कठेरिया, चंद्रशेखर बबलू,एडवोकेट राहुल पासवान, एडवोकेट जगजीवन राम, एडवोकेट अमर निषाद, एडवोकेट तेजबहादुर पाल, कमलेश ,अभी बहुजन, सूरज मोहन, आशीष गुप्ता, डब्लू सेठ, कुनाल, विनय गौतम, राहुल यादव, महावीर कुरील , सोहन भारती, अलिबाबा सहित सैकड़ो लोगों उपस्थित रहे।