ग्रीन पार्क स्टेडियम के जीर्णोद्धार हेतु सांसद रमेश अवस्थी की अध्यक्षता में हुई बैठक ,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा कायाकल्प, 15 अक्टूबर तक डी.पी.आर. तैयार करने के निर्देश
कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम के जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण के लिए आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कानपुर नगर के सांसद रमेश अवस्थी ने की तथा मंडलायुक्त के. विजयेन्द्र पाण्डियन इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में सांसद ने कहा कि ग्रीन पार्क स्टेडियम का पुनरुद्धार मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में शामिल है। यह स्टेडियम कानपुर की खेल पहचान और गौरव का प्रतीक है, जिसे विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित कर “ऑल वेदर स्टेडियम” के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने दर्शक क्षमता को 50,000 तक बढ़ाने, ड्रेनेज सिस्टम के उन्नयन, मीडिया सेंटर के नवीनीकरण, मल्टीलेवल पार्किंग, क्लब हाउस एवं गेस्ट हाउस जैसी राजस्व-सृजन सुविधाओं के समावेशन पर बल दिया। इस अवसर पर ‘बी ग्राउंड’ पर क्रिकेट प्रैक्टिस एरिना विकसित करने का भी प्रस्ताव रखा गया।
सांसद ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यू.पी.सी.ए.) को निर्देशित किया कि 15 अक्टूबर तक विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डी.पी.आर.) तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने खेल विभाग, यू.पी.सी.ए. एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय हेतु एक नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश भी दिए।
मंडलायुक्त पाण्डियन ने कहा कि यू.पी.सी.ए. आर्किटेक्ट के साथ समन्वय स्थापित कर प्रस्तावित डिजाइन को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप फ्यूचरिस्टिक स्वरूप में तैयार करे, ताकि ग्रीन पार्क स्टेडियम को पुनः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ. राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विवेक चतुर्वेदी, तहसीलदार सदर विनय द्विवेदी, यू.पी.सी.ए. के सचिव अरविंद श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी (यू.पी.सी.ए.) सुशील कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

महापौर ने जनता दर्शन में घायल युवक को दिलाया मुफ्त इलाज
बेकनगंज पुलिस ने गुमशुदा 2 वर्षीय बच्चों को 30 मिनट में किया बरामद
काव्या के खेल से के०सी०ए०-ग्रीन विजयी, काव्या ने सात चौकों के साथ नाबाद 69 रन की पारी खेली
चकेरी पुलिस की सतर्कता से अवैध मादक पदार्थों के 3 शातिर गिरफ्तार
मेगा स्वास्थ्य शिविर में 987 लोगों को मिला निःशुल्क इलाज, डीएम ने किया उद्घाटन
जिलाधिकारी ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर का किया निरीक्षण,बीएलओ से किया संवाद, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए किया प्रेरित