मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कानपुर नगर,मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जनपद के समस्त राजकीय विद्यालयों में विविध गतिविधियाँ हर्षोल्लास के साथ आयोजित की गईं।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिंहपुर, कानपुर में छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सीएचसी कल्याणपुर की डॉ. श्वेता सिंह एवं उनकी टीम द्वारा खून की जाँच एवं नेत्र परीक्षण किया गया। छात्राओं को पौष्टिक आहार के लाभ बताए गए तथा स्वास्थ्य पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
राजकीय इंटर कॉलेज भौती में “महिला स्वास्थ्य एवं इंसिनेटर के प्रयोग” विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य के उद्बोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने छात्राओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
राजकीय इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में बालिकाओं एवं महिलाओं के स्वास्थ्य पर चर्चा की गई। इस अवसर पर वेंडिंग मशीन के उपयोग संबंधी जानकारी यूट्यूब माध्यम से प्रदान की गई।
राजकीय हाई स्कूल बदलेसिमनापुर, घाटमपुर में भी छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण, वजन एवं लंबाई माप के साथ-साथ इंसिनेटर और वेंडिंग मशीन के उपयोग पर जानकारी दी गई। इसी प्रकार नारी सशक्तिकरण 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर भी चर्चा हुई।
राजकीय हाई स्कूल राधन में डॉ. अमन जैन एवं उनकी टीम द्वारा स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा “स्वस्थ महिला, सशक्त परिवार” विषय पर विशेष चर्चा की गई। साथ ही छात्राओं को वेंडिंग मशीन एवं इंसिनेटर के प्रयोग से अवगत कराया गया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में आयोजित शिविर में छात्राओं की हीमोग्लोबिन जाँच की गई और पौष्टिक आहार के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में लगभग 1500 छात्राओं ने सहभागिता की। सभी कार्यक्रमों में जिला समन्वयक डॉ. भावना शुक्ला एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. गरिमा मिश्रा का विशेष सहयोग रहा।
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की गतिविधियाँ
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा जनपद की 12 परियोजनाओं में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत कुल 1955 कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें लगभग 25,603 लोगों ने सहभागिता की। दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर समस्त परियोजनाओं में कन्या भोज, गोष्ठी, रैली, निजी सुरक्षा एवं स्वच्छता जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।