अष्टमी के अवसर पर बालिका गृह में किया गया कन्या पूजन

कानपुर नगर, शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि सिंह तथा अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. राजेश कुमार की धर्मपत्नी ने स्वरूप नगर स्थित बालिका गृह में पहुंचकर कन्या पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने वहां रह रही बालिकाओं को टीका लगाकर फल, मिठाई एवं उपहार भेंट किए।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि “बालिकाओं में नौ देवियों के स्वरूप निहित हैं। आज हमारी बेटियाँ हर क्षेत्र में लड़कों से आगे बढ़ रही हैं। जरूरत है कि हम उन्हें उचित अवसर प्रदान करें, ताकि वे देश और समाज का नाम रोशन कर सकें।”
उन्होंने आगे कहा कि समाज के सक्षम वर्ग को आगे आकर इन बेसहारा बच्चियों की मदद करनी चाहिए, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके और वे आत्मनिर्भर बन सकें।