कमालगंज में धूमधाम से निकली राम बारात झांकियों ने मनमोहा लोगों का मन

कमालगंज में धूमधाम से निकली राम बारात , झांकियां ने मनमोहा
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़ ब्यूरो मनोज कुमार के साथ मोहम्मद साहिल की विशेष रिपोर्ट
कमालगंज में भगवान श्री राम की बारात बड़ी धूमधाम से निकली गई श्री राम जी की बारात तपस्वी बाग से मनमोहन और सुंदर झांकियां के साथ बैंडबाजों तथा डीजे, भांगड़ा की धुनों के साथ निकाली गई यह बारात मुख्य मार्ग से होकर निकली जगह-जगह भगवान श्री राम,,, गणेश जी ,हनुमान जी, मां दुर्गा, शंकर जी आदि मनमोहक झांकियां का फूल माला आरती कर स्वागत किया गया यह बारात जनता इंटर कॉलेज के पास रामलीला ग्राउंड में पहुंचकर समापन हुआ भक्तों ने भगवान के अनेक स्वरूपों का दर्शन किया जिसमें जय श्री राम के ना रों की गूंज रही और आज से कमालगंज की ऐतिहासिक रामलीला देखने को मिलेगी तथा द्वादशी को रामलीला रावण वध होने के बाद समाप्त हो जाएगी