ग्राम प्रधान मौसमी के प्रधान पति विनोद निषाद ने बैराज पर लगाया बाढ़ राहत कैंप

कटरी शंकरपुर सराय की रामा निहालपुर ग्राम प्रधान मौसमी निषाद के प्रधान पति विनोद निषाद ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए गंगा बैराज पर एक राहत शिविर भी लगाया है शिविर में सुबह और शाम भोजन की व्यवस्था है इसके अतिरिक्त आज प्रधान पति विनोद निषाद नेरामा निहालपुर, धारम खेड़ा चैनपुरवा,रामपुर के कुछ घरों में भोजन वितरण अपने सहयोगियों शंकर, गोविंद निषाद, अरविंद निषाद, संजय, बबलू, जितेंद्र निषाद, राधे निषाद,कृष्ण निषाद,शिवम् कश्यप,ठाकुर प्रसाद निषाद,मुनेश्वर निषाद ,धर्मेंद्र निषाद,अनिल निषाद , राकेश निषाद,रवि,विनोद पल, गुड्डू, अरविंद निषाद , शंभू, हरी निषाद, सुंदर निषाद, तन्नू कश्यप, श्री राम, गौरव कश्यप, कैलाश अग्रवाल, मनोज निषाद, मुकेश , राजिंदर, आशीष निषाद,सुनील निषाद,बढक्के आदि के साथ किया। प्रधान पति विनोद ने जिलाधिकारी महोदय से मिलकर बाढ़ पीड़ितों के लिए कुछ सुझाव लेकर मिलने की बात कही है प्रधान पति विनोद निषाद ने कहा जब तक बाढ़ का कहर जारी रहेगा तब तक ग्राम सभा का एक भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा।