सजेती से बरीपाल मार्ग पर हमीरपुर-घाटमपुर सेक्शन के रेलवे समपार संख्या-50 (किमी 1381/5-6) पर मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात बंद रहेगा
कानपुर नगर जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि सजेती से बरीपाल मार्ग पर, हमीरपुर-घाटमपुर सेक्शन के मध्य स्थित रेलवे समपार संख्या-50 (किमी 1381/5-6) पर रेलवे यातायात की सुरक्षा हेतु आवश्यक मरम्मत कार्य कराया जाना है। यह कार्य दिनांक 25 अगस्त, 2025 प्रातः 07:00 बजे से प्रारम्भ होकर 01 सितम्बर, 2025 सायं 06:00 बजे तक किया जाएगा।
उक्त अवधि में समपार संख्या-50 पर सड़क यातायात पूर्णतः बंद रहेगा। यह कार्य रेलवे ट्रैक की सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः नागरिकों से सहयोग अपेक्षित है।
साथ ही, सड़क यातायात हेतु बरीपाल से सम्पार फाटक संख्या-48, आनुपुर होकर वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध रहेगा।

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की विद्युत लोको शेड एवं टीएम शेड शाखा का गठन
आर्य नगर विधानसभा में एस आईआर का शुभारंभ
डीसीपी दक्षिण के नेतृत्व में बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में चेकिंग व तलाशी अभियान
छठ पूजा स्थल पर राम कथा का रसपान, व्यास जी ने किया चित्रकूट की महिमा का वर्णन
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधित जांच समिति की बैठक आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में संपन्न हुई
पनकी पुलिस की तत्परता से चोरी गया डीसीएम ट्रक बरामद,