लायर्स एसोसिएशन के चुनाव में बदला रहेगा यातायात निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें अपने वाहन

लायर्स एसोसिएशन चुनाव मतदान को दृष्टिगत रखते हुए कमिश्नरेट कानपुर नगर की यातायात व्यवस्था को दिनांक 19.08.2025 को प्रातः 06:00 बजे से सांय 06:00 बजे तक निम्न स्थानों से डायवर्जन किया गया है टैपको तिराहा व मर्चेण्ट चैम्बर की तरफ से आने वाले समस्त वाहन ग्रीनपार्क चौराहा से वीआईपी रोड होकर डीएवी तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन ग्रीन पार्क चौराहा से वायें मुडकर यूनियन बैंक तिराहा से दाहिने मुडकर ग्रीन पार्क स्टेडियम से पीछे वाले मार्ग से होते हुए डीएवी तिराहा से वीआईपी रोड से गोरा कब्रिस्तान के पीछे होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। लेकिन ऐसे वाहन डीएवी तिराहा से मधुवन तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।
सिलबर्टन तिराहा की तरफ से आने वाले वाहन एमजी कॉलेज चौराहे से मधुवन तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन एमजी कॉलेज से वायें मुडकर ग्रीनपार्क चौराहा से यूनियन बैंक तिराहा से दाहिने मुडकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
फूलबाग चौराहा की तरफ से आने वाले समस्त वाहन मेघदूत तिराहा से वीआईपी रोड सरसैय्याघाट की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से बडा चौराहा से सीधे परेड चौराहा से बायें मूलगंज, सीधे चुन्नीगंज व दाहिने ग्रीनपार्क व एमजी कॉलेज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
बड़ा चौराहा से कोई भी वाहन चेतना चौराहा, सरसैय्या घाट व वीआईपी रोड़ की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन बड़ा चौराहा से मेघदूत व परेड चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। चेतना चौराहा से केवल अधिवक्तागणों के वाहन पुलिस ऑफिस की तरफ जा सकेंगे।
चेतना चौराहा से अधिवक्तागणों के वाहन पुलिस ऑफिस से आगे मधुवन तिराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन पुलिस ऑफिस से दाहिने मुडकर तिकोनियां पार्क की तरफ अपने वाहन पार्क करेंगे।
म्योरमिल तिराहा से कोई वाहन भार्गव चौराहा की तरफ नहीं जायेंगे।
पार्किंग जेएनके इण्टर कॉलेज (चेतना चौराहा के पास) गैस गोदाम ग्राउंड (लड्डा कोठी के पास) नगर निगम इण्टर कॉलेज (एमजी कॉलेज चौराहा के पास)
मधुबन तिराहा के बगल मे डीएवी कालेज ग्राउण्ड मकराबर्टगंज हॉस्पिटल पार्किंग (मर्चेन्ट चेम्बर के सामने)