स्वतंत्रता दिवस पर कई स्थानों पर ध्वजारोहण, देशभक्ति के रंग में डूबा शहर

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
तिरंगे से पटा पूरा शहर देशभक्ति से ओत-प्रोत गाने बच्चे तथा बड़ों के बीच जो गजब का उत्साह देखने को मिला वह काफी सराहनीय था आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भामाशाह सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने शहर के विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण कर लोगों को देशभक्ति का संदेश दिया। उन्होंने सबसे पहले अपने निवास एम एल ए हाउस हर्षनगर में तिरंगा फहराया जन गण मन की ध्वनि सभी के अंदर उत्साह और जोश भर रही थी राष्ट्रगान के बाद मिष्ठान वितरण का आयोजन किया गया इसके बाद नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, जिसे अमर उजाला द्वारा आयोजित किया गया था। इसके बाद दादा नगर तथा ईश्वर गंगा स्कूल में ध्वजारोहण किया उपस्थित लोगों में जोश और उत्साह का सुंदर समन्वय देखने को मिला कार्यक्रम में सपना मैडम ने भी अहम भूमिका निभाई। अंत में सभी कार्यकर्ताओं को मिठाई वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।