जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते नहीं हो पा रहा स्पेशल वार्ड का शुभारम्भ

कानपुर उपदेश टाइम्स (आर सी मिश्रा की रिपोर्ट )डॉ मुरारी लाल चेस्ट चिकित्सालय कानपुर नगर में एससीएम 6 द्वारा उच्च न्यायालय के निर्देश पर निरीक्षण किया गया था! उपदेश टाइम्स समाचार पत्र के वरिष्ठ संवाददाता आर सी मिश्रा से वरिष्ठ चिकित्सक व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर एस के सिंह ने बताया की मैंने एक 22 बेड का वार्ड तैयार कर रखा है जो आक्सीजन इत्यादि सभी सुविधाओं से युक्त है जिसका शुभारम्भ 26 जनवरी 2025 को होना था लेकिन उसका शुभारम्भ नहीं हो पाया मै आपके अपने लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से कानपुर जनपद के माननीय सांसद रमेश अवस्थी व देवेंद्र सिंह भोले संग जिलाधिकारी महोदय से निवेदन करता हूँ की इस वार्ड को जनहित मे जल्द से जल्द चालू करवाया जाये क्योंकि लगभग 18 जनपदो से लोग यहां चिकित्सा करवाने आते है उन्हें उसका लाभ मिल सके, कर्मचारियों के अभाव मे वार्ड का शुभारम्भ नहीं हो पा रहा है लेकिन वह किसी कारणवश चालू नहीं हो पा रहा है इसका मुख्य कारण है कि यहां पर स्टाफ की कमी है! डाक्टर एस के सिंह ने बताया की यदि दो स्वीपर दो हेल्पर और दो वार्ड बॉय व एक धोबी उपलब्ध करा दिए जाएं तो वार्ड जल्द से जल्द चालू हो सकता है! उन्होंने बताया कि इस वार्ड में मैंने ऑक्सीजन की व्यवस्था कर रखी है! जनता की राय है की कानपुर नगर डीएम अपना हलफनामा उच्च न्यायालय मे देने के पूर्व अगर इस वार्ड को चालू करा दे तो जनता का कल्याण होगा!