श्रावणी उपाकर्म उत्सर्जन का आयोजन किया गया
कानपुर कैंट शनिवार मेस्कर घाट (नाना राव घाट) स्थित श्री विधा राज राजेश्वरी ललिताम्बा ट्रस्ट एवम सनातन सेवा सत्संग कानपुर प्रान्त ( उ० प्र०), ब्राह्मण सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रावणी उपाकर्म उत्सर्जन कानपुर के प्रकांड विद्वान आचार्य पूज्य श्री ओंकार नाथ शास्त्री के सानिध्य में संपन्न हुआ | सनातन सेवा सत्संग के अध्यक्ष आचार्य सुधीर भाई मिश्र ने बताया कि हमारे ऋषियों ने वर्ण व्यवस्था के अनुसार चारो वर्णों के चार प्रमुख त्यौहार निर्धारित किये थे जिसमे श्रावण मास की पूर्णिमा “रक्षा बंधन” ब्राह्मणों का मुख्य पर्व है | उन्होंने आगे बताया कि इस दिन गंगा तट पर जल के भीतर खड़े होकर, सूर्यदेव को साक्षी मानकर पूरे वर्ष पर्यंत मानव द्वारा किये गये अपराधो एवम पापो से मुक्ति हेतु दस विधि प्रायश्चित स्नान किया जाता है | इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समन्वय महासभा के अध्यक्ष पंडित अभय शंकर दुबे द्वारा पूजित यज्ञोपवीत का वितरण भी किया गया ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य हरिओम शुक्ल ने बताया कि गत वर्षों की भाति उपाकर्म के लिए अपामार्ग, दूर्वा, पीपल, गुलर, मंजरी, से मार्जन किया जाता है तथा मिटटी, बालू, गाय गोबर, गोमूत्र, खली, आवला, आदि से क्रमानुसार मार्जन किया जाता है।

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की विद्युत लोको शेड एवं टीएम शेड शाखा का गठन
आर्य नगर विधानसभा में एस आईआर का शुभारंभ
डीसीपी दक्षिण के नेतृत्व में बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में चेकिंग व तलाशी अभियान
छठ पूजा स्थल पर राम कथा का रसपान, व्यास जी ने किया चित्रकूट की महिमा का वर्णन
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधित जांच समिति की बैठक आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में संपन्न हुई
पनकी पुलिस की तत्परता से चोरी गया डीसीएम ट्रक बरामद, 