महिला बंदियों एवं विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए राखियों ने रेड ईगल ब्रिगेड के रक्षा बंधन समारोह में सैनिकों और लोक प्रशासन के बीच रिश्तों को किया मजबूत

कानपुर ने 08 अगस्त 2025 को रक्षा बंधन का पर्व बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया। यह आयोजन लोक प्रशासनिक अधिकारियों, विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के सहयोग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर आदरणीय डॉ. राजेश कुमार, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट; बी.डी. पांडे, जेल अधीक्षक; श्रीमती दिव्या, डीएफओ; तथा अन्य वरिष्ठ सिविल अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम ने सैन्य और सिविल प्रशासन के बीच प्रेरणादायी संबंधों का परिचय दिया।
यह समारोह ब्रिगेडियर शब्बारूल हसन, सेना मेडल, कमांडर रेड ईगल ब्रिगेड, स्टेशन कमांडर कानपुर एवं अध्यक्ष छावनी परिषद कानपुर के नेतृत्व में तथा श्रीमती सईदा हसन, अध्यक्षा, फैमिली वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन (FWO), रेड ईगल ब्रिगेड के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महिला बंदियों और विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए राखियों को सैनिकों को भेंट किया गया और उनके हाथों पर बांधा गया, जो सुरक्षा और सम्मान के बंधन का प्रतीक है। विद्यालय के बच्चों ने सैनिकों को उनके समर्पण और त्याग के लिए भावपूर्ण प्रशंसा-पत्र भी प्रदान किए। ब्रिगेडियर शब्बारूल हसन, सेना मेडल ने सभी सिविल प्रतिभागियों को आभार और सद्भावना स्वरूप स्मृति-चिह्न भेंट किए।
कार्यक्रम ने सशस्त्र बलों, सिविल प्रशासन और स्थानीय समुदाय के बीच एकता की भावना को अभिव्यक्त किया तथा सम्मान, देखभाल और राष्ट्रीय गर्व जैसे साझा मूल्यों को सुदृढ़ किया। सैन्य और सिविल गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रेरणादायक एवं उत्साहवर्धक संबोधन दिए गए। सभी प्रतिभागियों, जिनमें विद्यार्थी भी शामिल थे, को अल्पाहार और जलपान प्रदान किया गया।