संभागीय परिवहन कार्यालय स्थित सारथी भवन में आज संभागीय परिवहन अधिकारी राकेंद्र कुमार सिंह एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन आलोक कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया

कानपुर जिलाधिकारी के निर्देश पर संभागीय परिवहन कार्यालय स्थित सारथी भवन में आज संभागीय परिवहन अधिकारी राकेंद्र कुमार सिंह एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन आलोक कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लाइसेंस बनवाने के लिए आए अभ्यर्थियों से बातचीत कर यह जानकारी ली गई कि सरकारी शुल्क के अतिरिक्त किसी प्रकार का शुल्क तो नहीं लिया जा रहा है। अभ्यर्थियों ने अतिरिक्त शुल्क लिए जाने से इंकार किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों रीजनल इंस्पेक्टर टेक्निकल आकांक्षा सिंह एवं संतोष कुमार को निर्देश दिए गए कि लाइसेंस एवं फिटनेस संबंधी कार्य पूरी शुचिता और पारदर्शिता के साथ संपादित हों। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि इस प्रकार के औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।
संभागीय परिवहन अधिकारी राकेंद्र कुमार सिंह ने विभिन्न पटल का निरीक्षण कर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकरण को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए और आमजन को समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।