यूपीएसआईडीसी ट्रांस गंगा सिटी में किसानों को जल्द मिलेंगे प्लाट कोर्ट के आदेश से किसानों में खुशी की लहर
कानपुर/उन्नाव उपदेश टाइम्स
यूपीएसआईडीसी ट्रांस गंगा सिटी परियोजना के अंतर्गत प्रभावित किसानों को जल्द ही विकसित प्लाट मिलेंगे। आपको बताते चले की 1100 एकड़ में बन रही गंगा सिटी में कई किसानों की कीमती जमीन जाने पर उनको बदले में मुआवजा और ट्रांस गंगा सिटी में एक प्लाट देना सुनिश्चित हुआ था। परंतु यूपीएसआईडीसी ने यूपीसीडा को 1100 एकड़ भूमि बेच दिया। जब किसानों ने अपने हक की माँग की तो यूपीसीडा ने स्पष्ट रूप से इन्कार कर दिया इस संबंध में शिवनारायण,वसंत मिश्रा,अशोक कुमार द्वारा रिट पिटीशन संख्या 6505 उच्च न्यायालय इलाहाबाद बेंच लखनऊ में दाखिल की थी। जिसमें उच्च न्यायालय द्वारा 18/07/2025 को आदेश हुआ की तीन माह के अंतर्गत निःशुल्क प्लाट दिये जाए। वही उच्च न्यायालय में दायर याचिका से आए हुए आदेश से किसानों के दिलो में खुशी की लहर है तथा ट्रांस गंगा सिटी के किसानों ने सिवनारायण के संघर्ष की भूरि भूरि प्रसंशा की है तथा इस ऐतिहासिक जीत के लिए न्यायालय को भी धन्यवाद दिया है,

नावेल्टी और स्टार्टअप को बढ़ावा देगा यूथ विंग, सैकड़ों युवाओं ने दिखाई सहभागिता
सीएसजेएमयू, कानपुर में मानवाधिकार दिवस पर अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश संवेदनशील कट-मोड़ चिह्नित कर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें
50 की तूफ़ानी पारी खेलकर अमन चौहान ने टीम को फाइनल में पहुँचाया
महापौर ने जनता दर्शन में घायल युवक को दिलाया मुफ्त इलाज
बेकनगंज पुलिस ने गुमशुदा 2 वर्षीय बच्चों को 30 मिनट में किया बरामद 