थाना सेन पश्चिम पारा पुलिस को बड़ी सफलता लूटकांड का खुलासा, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार
कानपुर, थाना सेन पश्चिम पारा पुलिस ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 23 जुलाई 2025 को हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश कर तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। यह सफलता पुलिस टीम को दिनांक 27 जुलाई को मिली।
पीड़ित युवक से ऑटो में सवारी के बहाने सुनसान स्थान पर ले जाकर ₹3560 नगद, वीवो Y91 मोबाइल फोन एवं पर्स (जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस शामिल थे) की लूट की गई थी। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त ऑटो, मोबाइल फोन, नगदी एवं दस्तावेज बरामद कर लिए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक के खिलाफ पहले से आपराधिक मामला दर्ज है। थाना सेन पश्चिम पारा पुलिस की तत्परता, सक्रियता एवं टीमवर्क की सराहना करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अभियुक्तों को न्यायिक कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा है।

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की विद्युत लोको शेड एवं टीएम शेड शाखा का गठन
आर्य नगर विधानसभा में एस आईआर का शुभारंभ
डीसीपी दक्षिण के नेतृत्व में बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में चेकिंग व तलाशी अभियान
छठ पूजा स्थल पर राम कथा का रसपान, व्यास जी ने किया चित्रकूट की महिमा का वर्णन
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधित जांच समिति की बैठक आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में संपन्न हुई
पनकी पुलिस की तत्परता से चोरी गया डीसीएम ट्रक बरामद, 