महिला महाविद्यालय किदवई नगर में सेमिनार एवं कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया

महिला महाविद्यालय किदवई नगर ,कानपुर के प्रेक्षागार में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय एवं करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में वृहद सेमिनार एवं करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महेश त्रिवेदी( विधायक किदवई नगर कानपुर डॉ प्रशांत द्विवेदी( चीफ यू. ई. बी. सी .एस. जे. एम. यू.कानपुर)अनिल त्रिपाठी (इनोवेशन मैनेजर इनोवेशन सेल छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर)डॉ शेफाली राज प्राचार्य प्रोफेसर अंजू चौधरी प्रोफेसर प्रज्ञा श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर अंजू चौधरी ने स्वागत उद्बोधन में छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहां कि करियर काउंसलिंग द्वारा छात्राओं को उनकी रुचि एवं क्षमता के अनुसार करियर का चुनाव करने में मदद मिलती है ।इसके द्वारा छात्राएं स्वयं को वर्तमान उद्योग के रुझानों के अनुसार तैयार कर सकती हैं जिससे उन्हें नौकरी के बेहतर अवसर मिल सके इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री महेश त्रिवेदी जी ने विश्वविद्यालय की पहल की सराहना करते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन द्वारा ही सही दिशा का चुनाव किया जा सकता है। इस तरह के कार्यक्रम छात्राओं के कैरियर मार्गदर्शन समस्या समाधान एवं संचार विकसित करने में सहायक है ।
डॉ प्रशांत त्रिवेदी (चीफ यू.ई.बी. सी. एस. जे.एम.यू.कानपुर)ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि करियर काउंसलिंग छात्राओं को विभिन्न व्यवसायों की खोज करने उभरते क्षेत्रों की पहचान करने में एवं नई नौकरी के बेहतर विकल्प समझने में जानकारी प्रदान करती हैं । लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बेहतर रणनीतियों का विकास इन्हीं की मदत से संभव है ।
डॉक्टर शेफाली राज ने संचार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेहतर संवाद से व्यक्तित्व में निखार आता है व आत्मविश्वास बढ़ता है ।प्रभावी संचार से निर्णय लेने के लिए आवश्यक जानकारी सही समय पर उपलब्ध होती है जिसे बेहतर निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है
श्री अनिल त्रिपाठी जी ने कहा कि जब छात्राएं अपने करियर के लक्ष्य को लेकर स्पष्ट होती हैं तो वह अधिक संतुष्ट व प्रेरित महसूस करती हैं उन्होंने कहा कि अगर सूरज की तरह चमकना है तो सूरज की तरह जलना होगा इस अवसर पर प्रोफेसर प्रज्ञा श्रीवास्तव (संयोजिका करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ )द्वारा वार्षिक आख्या प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उज्जवल कुमार सिंह (सहायक निदेशक सेवायोजन) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रोफेसर वंदना शर्मा, डॉक्टर अनामिका वर्मा, डॉक्टर दीपाली निगम, डॉक्टर संगीता कुमारी ,डॉक्टर सुनीता मदान,श्रीमती खुशबू दुआ, मनीष माथुर एवं महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ताएं उपस्थिति रही ।