खड़ंजा विवाद का हुआ समाधान, एसडीएम घाटमपुर के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस टीम ने दिलाया रास्ता

कानपुर नगर ग्राम सिधौल, थाना सजेती, तहसील घाटमपुर में खड़ंजे पर हुए रास्ता अवरोध प्रकरण का आज स्थलीय निरीक्षण कर समाधान कर दिया गया। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकारी घाटमपुर मनीष कुमार के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गांव पहुंची।
ज्ञात हो कि राजबहादुर पुत्र गोरेलाल, निवासी ग्राम सिधौल द्वारा पूर्व में जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर अपनी कृषि भूमि तक पहुँचने हेतु बने खड़ंजे पर अवरोध की शिकायत की गई थी। आरोप था कि कुछ स्थानीय दबंग व्यक्तियों द्वारा उक्त खड़ंजे पर अवैध रूप से जानवर बांधे जा रहे थे, झोपड़ी डाल दी गई थी और रास्ता पूरी तरह से बाधित कर दिया गया था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी घाटमपुर को मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए थे। आज उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुँची और सभी पक्षकारों की उपस्थिति में वस्तुस्थिति का परीक्षण कर समस्या का समाधान कराया गया। अब शिकायतकर्ता को अपनी कृषि भूमि तक आने-जाने में कोई व्यवधान नहीं रहेगा और खड़ंजे का रास्ता सुगम कर दिया गया है। मौके पर शांतिपूर्ण वातावरण में कार्यवाही पूर्ण की गई।