धरती आबा बिरसा मुंडा के रास्ते पर चल कर आदिवासी, मुसहर समाज का सम्मान:- राकेश मौर्य
जौनपुर।
आज दिनांक 3 जुलाई बृहस्पतिवार को आदिवासी स्वाभिमान पार्टी (बिरसा मुंडा) के तत्वाधान में विधानसभा क्षेत्र केराकत के विकास खंड मुफ्तीगंज अंतर्गत ग्राम अमृत सरोवर स्थल परौवाँ में मुसहर सम्मान सम्मेलन आयोजित किया गया।
सम्मेलन के आयोजक राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरजा शंकर मुसहर तथा मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य रहे।
कार्यक्रम के आरंभ में सर्वप्रथम उपस्थित मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरजा शंकर मुसहर एवं प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार आदिवासी सहित आयोजक गणों ने आदिवासियों के भगवान धरती आबा बिरसा मुंडा, संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर एवं तथागत भगवान गौतम बुद्ध के चित्र पर एवं संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।तत्पश्चात समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश मौर्य ने कहा कि वर्तमान सरकार में पिछड़ा दलित आदिवासी अल्पसंख्यक सबके अधिकार छीने जा रहे हैं, और सबसे ज्यादा उत्पीड़न इसी समाज का किया जा रहा है ऐसे में हमें भगवान बिरसा मुंडा के बताए रास्ते पर चलकर ही आदिवासी, मुसहर समाज का मान सम्मान एवं अधिकार पाया जा सकता है।
मुझे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के प्रतिनिधि के रूप में यहां भेजा गया मैं आदिवासी अनुसार समाज को विश्वास दिलाता हूं, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए आंदोलन में आदिवासी समाज की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया है।
मुख्य अतिथि राकेश मौर्य ने कहा कि अपना हक, अधिकार और सम्मान बचाने के लिए आदिवासी मुसहर, समाज को एकजुट और संगठित हो समाजवादी पार्टी के पीडीए आंदोलन को मज़बूत करना पड़ेगा।
कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित आदिवासियों एवं मुसहर समाज के लोगों ने मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर सपा नेता संजय सरोज, आदिवासी स्वाभिमान पार्टी के सलाहकार हरिकेश यादव, डॉ ए के यादव, प्रदेश प्रभारी, विजय कुमार आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष, अशोक आदिवासी, अशोक आदिवासी, राजकुमार आदिवासी, तहसीलदार आदिवासी, कौशल्या आदिवासी, मंजू आदिवासी, शांति आदिवासी, श्रीकांत निराला, रामदरश आदिवासी सुरेन्द्र आदिवासी सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
इस आशय की जानकारी आरिफ हबीब ज़िला महासचिव समाजवादी पार्टी ने दी है!

समाज के युवा शिक्षा एवं मताधिकार के महत्व को समझें!- कप्तान(सिद्धान्त)
मताधिकार की सुरक्षा हेतु SIR को गम्भीरता से लें!- कप्तान(सिद्धान्त)
पत्रकार कौन? बदलते दौर में पत्रकारिता की असली पहचान पर सवाल हीरा मणि गौतम , विद्यार्थी ( जनसंचार और पत्रकारिता )वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय , जौनपुर
जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ की उपस्थिति में तहसील बदलापुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया
पत्रकार व पत्रकार के पूरे परिवार के ऊपर बार-बार हो रहा है जानलेवा हमला
अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर द्वारा मंगलवार परेड की सलामी लेकर किया गया निरीक्षण तथा पुलिस कर्मियों को शारिरिक व मानसिक रुप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़ एवं कराया गया ड्रिल 