प्रयागराज में हुई घटना की निष्पक्ष जांच सीबीआई से करने की मांग
कानपुर, सरकार के द्वारा प्राथमिक विद्यालयों को बन्द किये जाने के विरोध में एवं जनपद कौशाम्बी और प्रयागराज में हुई घटनाओं की निष्पक्ष जांच सी०बी०आई० से कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश को कानपुर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा विश्वकर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सोपा आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवो० चन्द्रशेखर आजाद सांसद के निर्देशानुसार आज दिनांक 03 जुलाई 2025 को कानपुर कचेहरी स्तिथ कौशिक पार्क से पैदल मार्च करके आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ के साथ जिलाधिकारी को मुख्यमंत्रीउत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन पत्र के माध्यम से निम्नलिखित मांग की गई।उ०प्र० सरकार के द्वारा 27,965 प्राथमिक विद्यालयों को विलय करके बन्द करना यह संविधान के अनुच्छेद 21-ए, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 और अनुच्छेद 46 (कमजोर वर्गों की शिक्षा और आर्थिक हितों की सुरक्षा) के प्रावधानों का उल्लघंन है।गरीबों के बच्चों को सरकार के स्कूलों में शिक्षा मिलना अनिवार्य है इसलिए तत्काल ही स्कूल बन्द करने के निर्णय को वापस लिया जाये। जनपद कौशाम्बी के लॉहदा गांव थाना सैनी में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने की घटना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तथा जनपद प्रयागराज के इसौटा गांव थाना करछना में अ०जा० के व्यक्ति को जिन्दा जलाकर मार देने की घटना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाये जाने और करछना में पीड़ित परिवार के आरोपियों तथा स्थानीय लोगों के साथ पुलिस के द्वारा पथराव व लाठी चार्ज एवं मोटर साईकिलों को तोड़ना और जलाना एवं इस प्रकरण में सुनील कुमार गौतम उम्र 25 वर्ष के दलित युवक की मृत्यु हो जाने पर उपरोक्त सभी घटनाओं की सी०बी०आई० द्वारो निष्पक्ष जांच करायी जाये तथा पीड़ितों को न्याय दिलाया जाये।
गांव इसौटा थाना करछना प्रयागराज में इस प्रकरण में पकड़े गये निर्दोष व्यक्तियों को तत्काल रिहा किया जाये एवं शान्ति व्यवस्था हेतु उचित कदम उठाये जाये। ज्ञापन के दौरान महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा विश्वकर्मा सुनील कोरी महानगर प्रभारी ओ0पी0 गौतम जिला संयोजक निशांत कुमार, अमन जाटव मंडल संयोजक अभी गौतम जिला संयोजक गौतम महानगर महामंत्री बबली गौतम महानगर कोषाध्यक्ष रामकुमार गौड़ एडवोकेट हबीब आदर्श यादव अब्दुल कादिर अंकित आदि लोग रहे।

पनकी पुलिस की तत्परता से चोरी गया डीसीएम ट्रक बरामद,
विद्युत चोरों के खिलाफ केस्को का लगातार अभियान जारी
महिला कारोबारी से मारपीट-लूट के मामले में भूपेश अवस्थी और रोहित अवस्थी की तलाश, जारी हुआ गैर जमानती वारंट
महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता ने की 21 प्रकरणों की जनसुनवाई एवं निरीक्षण कार्यक्रम
किदवई नगर विधानसभा में सांसद–विधायक खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के न्यूट्री सीरियल्स घटक के अन्तर्गत मिलेट्स की उन्नति हेतु जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मिलेट्स फसलों के प्रचार प्रसार हेतु रोड शो का आयोजन किया गया 