नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने जूनियर विद्यालयों की समाप्ति को लेकर प्रदर्शन किया

कानपुर, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा प्रदेश के पाँच हजार प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों को समाप्त करके उनको मर्ज करने का कुचक्र रच रही है, योगी सरकार के इस अविवेक पूर्ण निर्णय से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को इसकी त्रासदी से जुझना पड़ेगा, जहां एक तरफ उनको शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर गांवों कस्बों में स्थित विद्यालयों में जाना पड़ेगा वहीं दूसरी तरफ बच्चों को शिक्षा के साथ साथ मिड डे मील से भी वंचित करने का षडयंत्र किया जा रहा है।योगी सरकार के इस निर्णय से बेरोजगारी की विकराल समस्या उत्पन्न होगी तमाम शिक्षित युवा बीएड बीटीसी करने के बाद नौकरी की आश मे रहते हैं और विद्यालयों का इतनी बड़ी संख्या में बन्द होना उनकी नौकरी के रास्ते भी बन्द करेगा और विद्यालयों में मिड डे मील बनाने वाले लोगों का भी रोजगार छिन जाएगा।कॉग्रेस पार्टी योगी सरकार के इस छात्र युवा और रोजगार विरोधी कृत्य की घोर भर्त्सना करती है और छात्रों नवजवानों बेरोजगारों के हितों के लिए हर जरूरी संघर्ष करने के लिए तैय्यार है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार के इस अविवेक पूर्ण छात्र, नवजवान, बेरोजगार विरोधी निर्णय पर अविलंब रोक लगाकर उत्तर प्रदेश की जनता के हित में योगी आदित्यनाथ सरकार के इस जन विरोधी आदेश को निरसित करे।