जौनपुर :शाही ईदगाह में सकुशल संपन्न हुई ईद उल अजहा की नमाज
उपदेश टाइम्स समाचार पत्र ब्यूरो चीफ संतोष कुमार जौनपुर उत्तर प्रदेश
सब्र त्याग और इख़्लास सिखाती है कुरबानी –मौलाना अब्दुल जाहिर सिद्दीकी
जौनपुर
कुर्बानी,अल्लाह के लिए एक जानवर की बलि देने की प्रथा है। हर साल, ईद अल-अजहा ( 10 से 13 जिल हिज्जा इस्लामी जंतरी का आखरी महीना) के दिन, दुनिया भर के मुसलमान अपनी अपनी हैसियत के।मुताबिक हज पूरा होने के उपलक्ष्य में एक जानवर की बलि देते हैं। यह प्रथा पांच हजार साल पहले पैगंबर इब्राहिम (अ. स.) की सुन्नत मानी जाती है ,जो आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद स अ ने भी बदस्तूर जारी रखी।
इसी क्रम में जौनपुर में शाही ईदगाह मछली शहर पड़ाव पर ईद की नमाज सुबह 8:15 पर मौलाना जाहिद ख़ुसैमा सिद्दीकी ने अदा कराई उन्होंने अपने ख़ुतबे में बताया कि बकरीद का त्योहार वास्तव में समाज के प्रति समर्पण का त्यौहार है लोगों को अपने समाज व अपने पड़ोसी के बीच सामंजस्य के साथ-साथ प्रेम और भाईचारे के साथ रहना चाहिए किसी के भी हुकुक को नहीं मारना ही सच्ची कुर्बानी है।
मौलाना ने अपने ख़ुतबे में कहा कि कौम के लोगों को चाहिए कि वह व्हाट्सएप और यूट्यूब से तकरीर जो सुनते हैं उसके बारे में भली भांति जान ले और कोशिश यह करें कि उनके क्षेत्र के जो आलीम है किसी भी जानकारी के लिए वह अपने नजदीकी आलीम की बात को ही माने क्योंकि यूट्यूब और व्हाट्सएप पर जो इस्लाम के ताल्लुक से विभिन्न प्रकार की बातें कही जा रही हैं उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता।शाही ईदगाह में मुख्य रूप से नेयाज ताहिर शेखू,रियाजुल हक़ खान,सचिव मोहम्मद शोएब खान,अजीम जौनपुरी,हाजी इमरान ,जफर राजा,एडवोकेट मुमताज मंसूरी,आमिर कुरैशी,एडवोकेट शमीम ,मास्टर तुफैल अंसारी,अबुजर अंसारी,मौलाना ताज,मौलाना आफाक इत्यादि मौजूद रहे।

पत्रकार कौन? बदलते दौर में पत्रकारिता की असली पहचान पर सवाल हीरा मणि गौतम , विद्यार्थी ( जनसंचार और पत्रकारिता )वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय , जौनपुर
जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ की उपस्थिति में तहसील बदलापुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया
पत्रकार व पत्रकार के पूरे परिवार के ऊपर बार-बार हो रहा है जानलेवा हमला
अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर द्वारा मंगलवार परेड की सलामी लेकर किया गया निरीक्षण तथा पुलिस कर्मियों को शारिरिक व मानसिक रुप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़ एवं कराया गया ड्रिल
समाजवादी पार्टी ने मासिक बैठक में लक्ष्य 2027 की सफलता का लिया संकल्प:-राकेश मौर्य
जौनपुर सिटी स्टेशन से बाबा बर्फानी संस्था के नेतृत्व में 151 श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ