अटेवा/NMOPS ने पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत साथियों को कैण्डल मार्च निकालकर दी श्रृद्धान्जलि

कानपुर,अटेवा/NMOPS के आवाहन पर शिक्षक कर्मचारियों एवं अन्य विभिन्न विभागों जैसे सिंचाई विभाग, रक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फार्मासिस्ट, सेल टैक्स, आई०टी०आई० एवं उद्योग निदेशालय, नर्सेज संघ आदि कई विभागों के कर्मचारियों ने अटेवा जिलाध्यक्ष नीरज तिवारी के नेतृत्व में मोतीझील में कैण्डल मार्च कर पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत हुए कानपुर के शुभम द्विवेदी व अन्य दिवंगत भारतीयों को श्रृद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष नीरज तिवारी ने कहा कि हम सबके लिए हमारा देश सर्वोपरि है आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश व शिक्षक कर्मचारी एकजुट है। अटेवा/NMOPS देश के साथ हैसटैग टिव्टर अभियान चलाकर इसे घण्टों टॉप ट्रेन्ड कराकर सरकारी कर्मचारियों की अपने देश के प्रति एकजुटता व समर्पण को प्रदर्शित कियां। जिला महामंत्री सुनील बाजपेई ने इस वीभत्स घटना को अन्जाम देने वाले आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग सरकार से की। प्रदेश संयुक्त मंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश पर हमला किसी भी कीमत पर अस्वीकार है। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नीरजा मिश्रा, किरण बाला, अर्चना पाण्डे, अंजना बाजपेई, स्वाती सचान, संगीता वर्मा, रिचा त्रिवेदी, ऊषा यादव, अर्चना सैनी, यतीन्द्र शर्मा, अनूप यादव, राजेन्द्र पटेल, रमेश पाल, शिव नारायन साहू अशवन्द, सत्यवीर, बलवीर, अभिषेक, अजय, अतुल, मोहन, तेज बहादुर, चन्द्रशेखर, वीरेन्द्र, विजय, अमित, संतोष सत्येन्द्र, राजेश शर्मा, सर्वेश आदि कई साथी उपस्थित उपस्थित रहे।