इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब ने बैठक कर पहलगाम हमले के मृतकों कों दी श्रद्धांजलि

कानपुर इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब की एक आवश्यक बैठक का आयोजन इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब के चेयरमेन/ संस्थापक अध्यक्ष उमाशंकर त्यागी एडवोकेट के निर्देशानुसार इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसी मिश्रा की अध्यक्षता में गंगा बैराज में की गई बैठक का संचालन इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय सचिव गौरव कुमार त्रिवेदी द्वारा किया गया। इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती पर ध्यान देने की बात कही गई । इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा आयोजित बैठक में कानपुर जिला कार्यकारिणी को जिम्मेदारी दी गई व उनका शपथ ग्रहण संपन्न कराया गया। इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा आयोजित बैठक में कानपुर के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कमल द्वारा जिला कार्यकारिणी को नियुक्त पत्र देखकर के शपथ दिलाई गई। शपथ उपरान्त जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कमल ने कहा कि आज इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब सभी पत्रकारों की आवाज बना हुआ है जो पत्रकारों के हर प्रकार के अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर तत्पर है। इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के के द्विवेदी ने कहा कि इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब देश की सीमाओं को पार कर नेपाल में भी प्रवेश कर अपने नाम के अनुरूप इंटरनेशनल संगठन बन चुका है, इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब हर पत्रकार की आवाज बना हुआ है। इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसी मिश्रा ने कहा इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब पत्रकारों अधिवक्ताओं व समाजसेवियों का संयुक्त संगठन है जो पत्रकारों के साथ अधिवक्ताओं के हितों की भी आवाज उठाता है साथ ही यदि किसी समाजसेवी के साथ कोई किसी भी प्रकार नाजायज कृत को अंजाम देता है तो इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब उसकी आवाज बन करके उसकी लड़ाई लड़ता है । इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब के चेयरमैन व संस्थापक अध्यक्ष उमाशंकर त्यागी एडवोकेट ने कहा कि संगठन आपका अपना परिवार है जो अपने परिवार के हितों की रक्षा के लिए बराबर संघर्ष कर रहा है। इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब में आज देश ही नहीं विदेश के लोग भी जुड़ने का कार्य कर रहे हैं जिससे आपका परिवार अंतरराष्ट्रीय परिवार बनने की ओर अग्रसर है। बैठक उपरांत पहलगाम मैं हुई आतंकी घटना के विरोध में मौन व्रत रखकर श्रद्धांजलि दी गई। आज की बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री आर सी मिश्रा केके द्विवेदी गौरव त्रिवेदी पप्पू यादव श्याम कुशवाहा पंकज सिंह निषाद अनन्त त्रिवेदी जितेंद्र कमल आकाश वर्मा शिवा गौड राहुल निषाद मुकुल आनंद ललित कुमार सुजीत कुमार श्री राम प्रेम कुमार गौड़ अंकित कुमार गौड़ किशोर कुमार विवेक कुमार त्रिपाठी सहित पचासों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।