भाजपा दक्षिण कार्यालय में पार्टी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

कानपुर, मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बायसायरन घाटी में आतंकियों द्वारा 28 लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्या होने पर भाजपा दक्षिण कार्यालय में पार्टी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सांसद रमेश अवस्थी भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने सभी मृत पर्यटकों की प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति प्रदान करने के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कानपुर के श्याम नगर निवासी शुभम द्विवेदी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस जघन्य आतंकी कृत्य में शामिल अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।भाजपाईयों ने शिवम के घर पहुंच कर व्यक्ति शोक संवेदनाएं की।सांसद रमेश अवस्थी, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, विधायक सुरेंद्र मैथानी ,महेश त्रिवेदी, नीलिमा कटियार, जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, रघुनंदन भदौरिया ने जम्मू कश्मीर में मारे गए शिवम द्विवेदी के चाचा के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की।प्रमुख रूप से पूनम द्विवेदी ,अनीता गुप्ता, रीता शास्त्री , जय प्रकाश कुशवाहा, जसविंदर सिंह, मनीष त्रिपाठी गणेश शुक्ला, अनुराग शुक्ला, फ़ैशल सिद्दकी, अंकुर गुप्ता, आदि मौजूद रहे।