पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने नाना राव पार्क का निरीक्षण कर देखी सुरक्षा व्यवस्था

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
आज दिनांक 14.04.2025 को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह द्वारा नाना राव पार्क का दौरा किया गया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए और मौके पर मौजूद व्यवस्थाओं की समीक्षा की। पार्क और आस-पास के क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की। ट्रैफिक व्यवस्था का जायज़ा लियाभीड़ नियंत्रण: कार्यक्रम के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने हेतु बैरिकेडिंग और अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार बनाए
सहयोगात्मक समन्वय: स्थानीय प्रशासन, आयोजकों और सुरक्षा बलों के बीच बेहतर तालमेल बनाए रखने पर ज़ोर। मौक़े पर सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक फीलखाना मौजूद रहे।