कानपुर खजुराहो पैसिंजर 20 अप्रैल व खजुराहो कानपुर 21 अप्रैल को रहेगी रद्द

उपदेश टाइम्स, हमीरपुर।भीमसेन-गोविंदपुरी खंड के बीच स्टील गर्डर के स्थान पर पीएससी स्लैब डालने के लिए बांदा कानपुर रुट की ट्रेनों को रद्द किया गया है।वहीं दुर्ग कानपुर बेतवा एक्सप्रेस 21 अप्रैल को डेढ़ घंटे देरी से चलेगी।
उत्तर मध्य रेलवे झांसी के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के भीमसेन-गोविंदपुरी खंड पर स्थित एक पुराने स्टील गार्डर पुल के स्थान पर पीएससी स्लैब डालने का कार्य किया जाना है l इस कार्य के दौरान ट्रेन संचालन प्रभावित रहेगा।उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 54162 कानपुर – खजुराहो पैसेंजर 20 अप्रैल एवं
गाड़ी संख्या 54161 खजुराहो – कानपुर पैसेंजर 21अप्रैल को रद्द रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर के मध्य चलने वाली बेतवा एक्सप्रेस 21 अप्रैल को अपने समय से करीब डेढ़ घंटे की देरी से चलेगी। उन्होंने
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पूर्व संबंधित तिथि की ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या एनटीईएस ऐप पर अवश्य प्राप्त कर लें। रेलवे से हुई असुविधा के लिए खेद है। यह कार्य यात्रियों की सुरक्षा एवं संरचना की मजबूती के लिए किया जा रहा है।