नवरात्रि के दूसरे दिन मंजुल व पुलकित शर्मा ने माता के भजनों से भक्त थिरकने को हुए मजबूर

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
आज नवरात्रि के दूसरे दिन सुबह 4 बजे से ही दर्शन करने वाले भक्तों की लम्बी लाइन लग गई सुबह 8 बजे माता रानी की महा आरती हुई। पूरा मन्दिर माता के जयकारों से गूंज उठा हर तरफ जय माता दी ही सुनाई पड़ रहा था। शाम 7 बजे महा आरती के पश्चात सुप्रसिद भजन गायक मंजुल दत शर्मा पुलकित शर्मा पार्टी द्वारा माता की चौकी पर भजन गाकर भक्तों को झुमा दिया भजन आ मां आ तुझे मैने पुकारा मुझे रहा देखा दे मेरी मां सभी भक्त माता के भजनों पर झूम उठे। मन्दिर के चेयरमैन विजय कपूर ने आरती के पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरित किया। व्यवस्था संभालने में गुलशन चावला, सुरेन्द्र सराफ, श्याम लाल मूलचंदानी,अशोक गांधी, मोनू उप्पल राजू कपूर आदि।