लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षको, अधिकारियों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अप्रैल 2025 से मिलने लगेगी 04 लाख की कैशलेस चिकित्सा सुविधा

लखनऊ चीफ ब्यूरो की रिपोर्ट
लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षको, अधिकारियों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अप्रैल 2025 से मिलने लगेगी 04 लाख की कैशलेस चिकित्सा सुविधा लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष राकेश यादव और महामंत्री संजय शुक्ला ने कुलपति से मिलकर इसके लिए आभार प्रकट किया। आज दोपहर बैंक के अधिकारियो ने कुलपति आलोक कुमार राय से मुलाकात कर अवगत कराया कि अप्रैल माह में मिलेगा सबको चिकित्सा सुविधा संबंधी कार्ड।
लखनऊ विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के कार्यरत शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के संबंध में वित्त समिति की बैठक 08 जनवरी 2025 और मा0 कार्यपरिषद बैठक दिनांक 10 मार्च 2025 में निर्णय लिया था। जिसके अनुपालन में केंद्रीय लेखा कार्यालय द्वारा प्रेषित प्रस्ताव पर कुलपति जी के अनुमोदन कुलपति के अनुमोदन के पश्चात आज लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्टेट बैंक आफ इंडिया को इसके प्रीमियम की धनराशि का भुगतान कर दिया है। लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार यादव एवं महामंत्री संजय शुक्ला ने इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे कर्मचारी समुदाय के साथ ही शिक्षकगण एवं अधिकारियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। कर्मचारी नेता ने आगे कहा कि विश्वविद्यालय में कार्यरत अल्पवेतन भोगी कर्मचारी जो महंगाई व आर्थिक संकट के कारण अपना इलाज नहीं करा पाते थे उनके लिए यह योजना संजीवनी का काम करेगी। आज दोपहर बैंक के अधिकारियो ने की कुलपति आलोक कुमार राय से मुलाकात की, इस दौरान कुलपति जी ने यह योजना तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया जिस पर बैंक के अधिकारियों ने कहा कि अप्रैल माह में विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कैसलेस चिकित्सा सम्मान संबंधी कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा।