कानपुर महानगर अध्यक्ष पवन और ग्रामीण अध्यक्ष संदीप का हुआ इतिहासिक स्वागत
कानपुर।आज कांग्रेस के नवनियुक्त कानपुर महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता और कानपुर नगर ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला का पद ग्रहण व स्वागत समारोह तिलक हाल में भव्यता से आयोजित हुआ जिसमें हजारों की तादाद में कांग्रेस जन और विभिन्न संगठन के लोग शामिल हुए।
इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मलिकार्जुन खड़गे जिंदाबाद,राहुल गांधी जिंदाबाद,प्रियंका गांधी जिंदाबाद,अविनाश पांडे जिंदाबाद और अजय राय जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए।भारी तादाद में कांग्रेसी शामिल रहे।कानपुर की सभी विधानसभा के कई पुराने और वरिष्ठ कांग्रेसी आज समारोह में शामिल रहे।संचालन पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष निजामुद्दीन खान ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर दत्त मिश्रा द्वारा वंदे मातरम से हुई।कार्यकर्ताओं में स्वागत की होड़ लगी रही।कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की माला पहना कर स्वागत किया।
निवर्तमान अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने महानगर के नवनियुक्त अध्यक्ष पवन गुप्ता को औपचारिक रुप से पदभार सौंपा और ग्रामीण के निवर्तमान अध्यक्ष अमित पांडे ने संदीप शुक्ला को पदभार सौंपा।
इस मौके पर नवमनोनीत महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से हैं और देश समाज की सेवा उनके खून में बसी है।पवन ने कहा कि वे आज से ही संकल्पित हैं कि कानपुर में कांग्रेस को सम्मानजनक और वैभव शाली स्थिति में लाएं।पवन ने कहा कि बूथ और वार्ड स्तर पर कांग्रेस की फ्रेमवर्क खड़ी की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि युवा व अनुभवी,हर स्तर पे लोगों को उभारा जाएगा।पवन ने कहा कि उनके लिए दक्षिण को मजबूत करना प्राथमिकता होगी।
नगर ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि नगर ग्रामीण में कांग्रेस को फिर से खड़ा किया जाएगा और कानपुर महानगर से समन्वय बनाकर कांग्रेस संगठन को नगर ग्रामीण में मजबूत किया जाएगा।ग्रामीण के युवाओं को कांग्रेस में आगे लाया जाएगा।
पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा,पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी,पूर्व विधायक सोहेल अंसारी,पूर्व एम एल सी सरदार कुलदीप सिंह,हाफिज मोहम्मद् उमर, अम्बरीष सिंह गौर, पूर्व अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री,नरेश त्रिपाठी, नीतम सचान, विकास अवस्थी,आलोक मिश्रा,करिश्मा ठाकुर,आनन्द मेहरोत्रा,अतहर नईम,कृपेश त्रिपाठी,अजय तिवारी,अजय श्रीवास्तव शीलू,जितेंद्र गिरी,राजेश सिंह, इखलाक अहमद डेविड,उपेन्द्र यादव,अजय गुप्ता ,संजय गुप्ता ,एजाज रशीद,नफीस अहमद, अंकित कनौजिया,संदीप मिश्रा, फहद अब्बासी,सीता अग्निहोत्री, दीपक त्रिवेदी ,राजेश द्विवेदी, विमल तिवारी,जय शंकर द्विवेदी, वीरेंद्र चतुर्वेदी,आनंद वर्मा, संयोगिता वर्मा,मदन गोपाल रखरा, तिलक कुरील,सतीश दीक्षित, राम चंद्र गुप्ता,कसिफ बंटी आदि थे।

थाना अरौल क्षेत्र में ट्रक आपस में टकराए ड्राइवर क्लीनर मौके से फरार
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री कलम का सिपाही ललित अग्रवाल महामंडलेश्वर की उपाधि से सुशोभित – बी एन तिवारी
अनुष्का ने शूटिंग में लहराया परचम
पूर्व सचिव भू माफियाओं से मिलकर हड़पना चाहती है स्कूल की जमीन 