मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान, विद्यालय में शिशु भारती पदाधिकारियों ने ली शपथ
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बच्चों को किया गया सम्मानित
जुगल देवी सरस्वती शिशु वाटिका में हुआ भव्य सम्मान व शपथ ग्रहण समारोह
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स।
दिनांक 30 अक्टूबर 2025, गुरुवार को जुगल देवी सरस्वती शिशु वाटिका, 75-A विकास नगर, कानपुर के मारुति सभागार में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह एवं शिशु भारती पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सलील विश्नोई, अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता, प्रबंधक राजीव अवस्थी, कोषाध्यक्ष प्रेमप्रकाश गुप्ता, एवं जय नारायण विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य अनिल त्रिपाठी तथा अर्चना तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे प्रधानाचार्य ने अतिथियों का परिचय कराया और उसके बाद हाई स्कूल एवं इंटर की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
कक्षा 10 के मेधावी छात्र-छात्राओं में — श्रेय तिवारी, नितिन कुमार यादव, रुद्र कुमार गुप्ता, अंश मिश्रा, मान्यता अग्निहोत्री, आशुतोष अवस्थी, योगेन्द्र कुमार शामिल रहे।
वहीं कक्षा 12 के सृष्टि मौर्य, यथार्थ विश्वकर्मा और प्रिन्स कश्यप को भी सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के पश्चात शिशु भारती के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण भी सम्पन्न हुआ, जिसमें कैप्टन ईस्वी कटियार, वाइस कैप्टन आद्रिक कटियार, ध्रुव हाउस कैप्टन आयांश गौर, लवकुश हाउस कैप्टन दिविशा अग्निहोत्री, प्रह्लाद हाउस कैप्टन अक्षिता, और भारत हाउस कैप्टन श्रेयांश राजपूत ने शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के प्रबंधक राजीव अवस्थी के निर्देशन में हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

सांसद रमेश अवस्थी ने बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं के साथ मनाया जश्न, मिठाई बांटकर किया खुशी का इजहार
चिकित्सकों ने मधुमेह की रोकथाम को लेकर स्लोगन एवं पोस्टर्स के माध्यम से दिया बाद संदेश
अवनी मिश्रा की घातक गेंदबाजी से के०सी०ए०-ग्रीन एकादश विजयी
ऑल इंडिया ऑल ब्रीड्स चैम्पियनशिप डॉग शो 15 नवंबर को कानपुर में होगा
डीएम ने किया जिला पुस्तकालय का निरीक्षण ,सीएसआर फंड से जिला पुस्तकालय को दिया जा रहा है आधुनिक स्वरूप, डीएम ने जनवरी तक कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
आपका पैसा, आपका अधिकार’ अभियान ,468 खातों में लौटे ₹8.10 करोड़ लौटे, 9.31 लाख खातों में है ₹400 करोड़ अप्राप्त जमा 