महिमा चौधरी ने किया फोर्टिस मुलुंड के अत्याधुनिक ऑन्कोसाइंसेस और गैस्ट्रोसाइंसेस विंग का उद्घाटन
मुंबई (अनिल बेदाग): मशहूर अभिनेत्री और कैंसर सर्वाइवर महिमा चौधरी ने आज फोर्टिस अस्पताल, मुलुंड में फोर्टिस कैंसर इंस्टीट्यूट और इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोसाइंसेस के नए अत्याधुनिक विंग का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महिमा ने कहा, “कैंसर की चुनौतियों से गुज़रने के बाद मैं जानती हूँ कि करुणामयी देखभाल और समय पर निदान कितना जरूरी है। फोर्टिस ने जो बनाया है, वह सिर्फ़ अस्पताल नहीं, बल्कि आशा और साहस का प्रतीक है।”
यह नया विंग उन्नत क्लीनिकल तकनीक, व्यक्तिगत थेरपी और सहानुभूतिपूर्ण देखभाल का संगम है। फोर्टिस हेल्थकेयर के एमडी और सीईओ डॉ. आशुतोष रघुवंशी ने कहा, “हमारा मिशन है करुणा और नवाचार के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा के मानक को ऊँचा उठाना।”
कैंसर संस्थान का नेतृत्व डॉ. बोमन ढाभर करेंगे, जो मेडिकल, सर्जिकल और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के साथ जेनेटिक और डिजिटल ऑन्कोलॉजी सेवाओं को एकीकृत करेंगे। वहीं गैस्ट्रोसाइंसेस विभाग, डॉ. विपुलरॉय राठौड़ के नेतृत्व में, अत्याधुनिक एंडोस्कोपिक तकनीकों से लैस है।
डॉ. एस. नारायणी, बिज़नेस हेड – महाराष्ट्र, ने कहा, “यह विंग मरीजों को केंद्र में रखकर डिज़ाइन किया गया है, जहाँ शारीरिक और मानसिक दोनों तरह का कल्याण सुनिश्चित होता है।” फोर्टिस मुलुंड का यह नया विस्तार आधुनिक स्वास्थ्य सेवा में आशा, नवाचार और उत्कृष्टता का नया अध्याय खोलता है।

ग्रोथ और भरोसे का नया अध्याय है एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस-सचिन तेंदुलकर
पेन-फ़्री महाराष्ट्र ने बनाया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड 24 घंटे में सबसे ज़्यादा जोड़ों की जाँच कर रचा गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स™
भारतीय स्टूडेंट्स को मिलेगा इंटरनेशनल क्रिएटिव एजुकेशन का गोल्डन पासपोर्ट
रुपाली सूरी का ग़ज़ब का रेड कार्पेट चार्म
सरस्वथी राजू पुथरन फाउंडेशन ने बदल दी हजारों जिंदगियों की दिशा
“बॉर्न रिच”-गुरदीप मेहंदी और रैपर रागा का देसी हिप-हॉप धमाका गुरदीप 2.0 की एंट्री-हिप हॉप में ‘बॉर्न रिच’ के साथ स्टाइलिश दहाड़ 