महाविद्यालय की पूर्व छात्रा संघ द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया
महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर के सभागार में पूर्व छात्रा संघ द्वारा प्रेरणादायक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्थान की पूर्व छात्राओं को वर्तमान छात्राओं से जोड़ने और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया। प्राचार्या प्रोफेसर अंजू चौधरी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया प्राचार्या ने छात्राओं को अपने आशीर्वचन में कहा कि आज की महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं और भविष्य की राह खुद प्रशस्त कर रही हैं अतः आप सभी को अपने सपनों को साकार करने के लिए नित्य कठोर परिश्रम एवं दृढ़ निश्चय से जीवन में निरंतर सुधार करते हुए अपना उद्देश्य प्राप्त करना होगा lसमिति की संयोजिका प्रोफेसर साधना पांडे ने मुख्य अतिथि डॉक्टर आर्शी अयूब अंसारी का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व छात्राएं किसी भी संस्थान की धरोहर है उनकी उपलब्धियों से न केवल संस्थान वरन वहां अध्यनरत नवीन छात्राएं भी प्रेरणा ,तीव्र इच्छा शक्ति,सकारात्मक दृष्टि कोण एवं उत्साह से परिपूर्ण होकर जीवन लक्ष्य की प्राप्ति हेतु उन्मुख होती हैं l
मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अर्शi अयूब अंसारी असिस्टेंट प्रोफेसर महिला महाविद्यालय, अमीनाबाद लखनऊ ने “transformation of education through ict”विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया साथ ही अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को छात्राओं के मध्य साझा करते हुए कहा कि आप सभी अपनी जिजीविषा एवं दीर्घकालीन समेकित प्रयासों से उत्तम भविष्य निर्माण की साक्षी बन सकती हैं इसके पश्चात उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 में नवीन तकनीकी सृजनात्मकता एवं व्यवहारिक शिक्षण पद्धति के आधार पर वर्तमान शिक्षा कैसे प्रभावशाली एवं उपयोगी बने इस संदर्भ में अपने विचार प्रस्तुत किये। संचालन डॉ ममता मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मधु गुप्ता द्वारा दिया गया कार्यक्रम में 50 से ज्यादा छात्राओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम में पूर्व छात्रा संघ के सभी सदस्य डॉक्टर शोभना द्विवेदी ,डॉक्टर नम्रता पांडे ,डॉक्टर रश्मि सिंह, डॉक्टर ममता मिश्रा एवं डॉक्टर मधु गुप्ता आदि मौजूद रही।

महापौर ने जनता दर्शन में घायल युवक को दिलाया मुफ्त इलाज
बेकनगंज पुलिस ने गुमशुदा 2 वर्षीय बच्चों को 30 मिनट में किया बरामद
काव्या के खेल से के०सी०ए०-ग्रीन विजयी, काव्या ने सात चौकों के साथ नाबाद 69 रन की पारी खेली
चकेरी पुलिस की सतर्कता से अवैध मादक पदार्थों के 3 शातिर गिरफ्तार
मेगा स्वास्थ्य शिविर में 987 लोगों को मिला निःशुल्क इलाज, डीएम ने किया उद्घाटन
जिलाधिकारी ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर का किया निरीक्षण,बीएलओ से किया संवाद, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए किया प्रेरित