थाना महाराजगंज पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड में शातिर पशु तस्कर गोली लगने से घायल/ गिरफ्तार,
 
                महाराजगंज, जौनपुर
उपदेश टाइम्स समाचार पत्र ब्यूरो प्रमुख संतोष कुमार जौनपुर उत्तर प्रदेश
पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डॉ0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महराजगंज मय हमराह के थाना स्थानीय से प्रस्थान कर चौकी क्षेत्र राजाबाजार में भ्रमण व रोकथाम-जुर्म तलाश अपराधी में कार्यरत थे कि कस्बा राजाबाजार में उ0नि0 मंशाराम गुप्ता प्रभारी पुलिस चौकी राजाबाजार व का0 रणजीत सिंह मिले, चर्चा करते हुए उ0नि0 शिवप्रसाद पाण्डेय प्रभारी चौकी ABS थाना महाराजगंज को मय हमराह हे0का0 रामानन्द के तलब कर सघन चेकिंग किया रहा था, पुलिस टीम भ्रमण करते भोगीपुर कठार पुलिया वार्डर प्रतापगढ पर पहुंची कि अचानक प्रतापगढ क्षेत्र की ओर से एक मोटर साइकिल आती दिखाई पड़ी। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल चालक ने मोटरसाइकिल न रोकते हुए पुलिस वालो को लक्ष्य साध कर जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर कर दिया। उक्त बदमाश पीछे मुड़ कर भागना चाहे कि पीछे बैठे बदमाश ने पुनः पुलिस वालों पर लक्ष्य लेकर हत्या करने के आशय से फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष द्वारा सरकारी पिस्टल से एक राउन्ड फायर किया गया, गोली एक बदमाश के दाएं पैर में लगी और वह पुलिया से दस कदम पहले गिर गया । अन्य बदमाश मोटर साइकिल चालक सफेद रंग की अपाची मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट से प्रतापगढ़ क्षेत्र में भाग गया । घायल बदमाश के पास जाके देखा गया तो पैर में गोली लगी थी और खून बह रहा था। टार्च की रोशनी में देखा गया तो बदमाश के बगल एक देशी तमंचा 315 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस भूमि पर पड़ा था पूछने पर घायल बदमाश ने आपना नाम शब्बीर S/O सत्तार साकिन मुरादपुर कोटिला थाना वदलापुर जनपद जौनपुर उम्र 45 वर्ष तथा भागे हुए अपने साथी का नाम असीन S/O साविर खान सा. मुरादपुर कोटिला थाना वदलापुर जिला जौनपुर बताया । घायल बदमाश को समय 01.40 बजे गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी महाराजगंज जौनपुर भेजा गया।

 
                         पत्रकार कौन? बदलते दौर में पत्रकारिता की असली पहचान पर सवाल  हीरा मणि गौतम , विद्यार्थी ( जनसंचार और पत्रकारिता )वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल     विश्वविद्यालय , जौनपुर
                                    पत्रकार कौन? बदलते दौर में पत्रकारिता की असली पहचान पर सवाल  हीरा मणि गौतम , विद्यार्थी ( जनसंचार और पत्रकारिता )वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल     विश्वविद्यालय , जौनपुर                                 जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ की उपस्थिति में तहसील बदलापुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया
                                    जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ की उपस्थिति में तहसील बदलापुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया                                 पत्रकार व पत्रकार के पूरे परिवार के ऊपर बार-बार हो रहा है जानलेवा हमला
                                    पत्रकार व पत्रकार के पूरे परिवार के ऊपर बार-बार हो रहा है जानलेवा हमला                                 अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर द्वारा मंगलवार परेड की सलामी लेकर किया गया निरीक्षण तथा पुलिस कर्मियों को शारिरिक व मानसिक रुप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़ एवं कराया गया ड्रिल
                                    अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर द्वारा मंगलवार परेड की सलामी लेकर किया गया निरीक्षण तथा पुलिस कर्मियों को शारिरिक व मानसिक रुप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़ एवं कराया गया ड्रिल                                 समाजवादी पार्टी ने मासिक बैठक में लक्ष्य 2027 की सफलता का लिया संकल्प:-राकेश मौर्य
                                    समाजवादी पार्टी ने मासिक बैठक में लक्ष्य 2027 की सफलता का लिया संकल्प:-राकेश मौर्य                                 जौनपुर सिटी स्टेशन से बाबा बर्फानी संस्था के नेतृत्व में 151 श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ
                                    जौनपुर सिटी स्टेशन से बाबा बर्फानी संस्था के नेतृत्व में 151 श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ