मथुरा। आयुध कारखाना फैक्ट्री आयुध उपस्कर निर्माणी फूलबाग कानपुर के प्रभारी अधिकारी रहे वी.के.चौधरी के छोटे पुत्र ऋषभ सोमवार को मथुरा निवासी खुशबू संग दांपत्य जीवन मे बंध गए। विवाह समारोह मथुरा में मसानी रोड पर स्थित होटल ब्रजवासी लैंडस से संपन्न हुआ। विवाह समारोह में अनेकों गणमान्य लोगों ने शिरकत करी। मेहमानों के लिए अनेकों लजीज व्यंजनों की व्यवस्था वधू पक्ष की ओर से की गई थी। विवाह समारोह में कानपुर से आयुध कारखाना फैक्ट्री आयुध उपस्कर निर्माणी फूलबाग कानपुर की किला मजदूर यूनियन के महामंत्री समीर बाजपेई,राष्ट्रीय सुरक्षा कर्मचारी महासंघ के सचिव सिद्घनाथ तिवारी,पूर्व कार्यसमिति सचिव हरपाल सिंह,वर्तमान कार्यसमिति सदस्य विनय यादव, अजय सिंह, अनुराग बाजपेई आदि शामिल हुए और वर-वधू को नव दाम्पत्य बंधन के सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद दिया। वी.के.चौधरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कानपुर आयुध उपस्कर निर्माणी कानपुर से आए सभी मेहमानों का स्वागत के साथ सभी को धन्यवाद कहा। विवाह समारोह की सारी बेहतर व्यवस्थाओ के लिए किला मजदूर यूनियन के महामंत्री समीर बाजपेई ने श्री वी.के. चौधरी के साथ वधू पक्ष को धन्यवाद कहते हुए आभार जताया। विवाह समारोह में मुख्य रूप से हजरतपुर आयुध फैक्ट्री के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार, आयुध उपस्कर निर्माणी कानपुर से जेडब्ल्यूएम एस.एन.सिंह,राजेश कुमार, प्रमोद कुमार, कार्यवेक्षक रजनीश मिश्रा, महामंत्री समीर बाजपेई, आईएनडीडब्ल्यूएफ के सचिव सिद्घनाथ तिवारी के साथ अनेकों गणमान्य लोग शामिल हुए।