सौंदर्य प्रसाधनों की जगह सेहत में करें निवेश महिलाएंः पूनम नागपाल
हरियाणा/हिसार (गरिमा) : करवा चौथ के उपलक्ष में महिलाएं सुंदर दिखने की चाहत में सौंदर्य प्रसाधनों की खरीदारी व उनका बिना सोचे समझे अनावश्यक प्रयोग करना शुरू कर देती है। जिससे कई बार त्वचा पर दुष्परिणाम दिखाई देते हैं इन सब से बचने के लिए नारी नारायणी फाउंडेशन के द्वारा आयुर्वेदिक तरीके से त्वचा की देखभाल करने और उसकी जरूरत के अनुसार उत्पादों का प्रयोग करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें सौंदर्य शास्त्र की विशेषज्ञा भावना मल्होत्रा ने योग व अन्य माध्यमों से खुद को व त्वचा को स्वस्थ रखना सिखाया। संस्थापिका पूनम नागपाल ने बताया कि महिलाओं को अपनी सेहत में निवेश करना चाहिए. मेकअप से बाहरी सुंदरता बढ़ाने की जगह बढ़ती उम्र के साथ शरीर में हो रही कमियों पर ध्यान देकर उनको ठीक करने की कोशिश करनी चाहिए। प्रोफेसर अनुपमा सेहरा ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से महिलाओं को अपने बारे में सोचने व सही उत्पादों का चुनाव करने में मार्गदर्शन प्राप्त होता है। इस अवसर पर मोनिका ललित, उर्मिल त्रिखा, मेकअप आर्टिस्ट रमन, बबली, वीणा भंडारी, सुदेश कुमारी,वीना भल्ला, बिमला कामरा, सीमा ढिल्लों, अर्चना बूरा, ज्योति चौधरी,
पूजा लांबा, मधु देवन व दीपिका भारतीय विशेष रूप से उपस्थित रही सभी ने दी गई जानकारी को बहुत महत्वपूर्ण बताया