विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस मनाया गया
ऋषिकेश। विश्व सेरेब्रल पॉल्सी दिवस के अवसर पर वसुंधरा संस्था की ओर से बागड़ी समुदाय के लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान चिकित्सकों ने बागड़ी समुदाय के लोगों को बच्चों की उचित देखभाल के बारे में बताया। शिविर में करीब 50 से अधिक बागड़ी समुदाय के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान महिलाओं को हाईजीन के बारे में भी जानकारी देने के साथ ही सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए। चिकित्सकों ने कहा कि माहवारी के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
रविवार को इंद्रमणि बडोनी चौक के समीप ऋषिकेश-देहरादून मोटर मार्ग पर बीएसएनएल कॉलोनी के सामने वंसुधरा संस्था की ओर से स्वास्थ्य व हाईजीन जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। वंसुधरा संस्था की प्रियंका नेगी, रीता सेमवाल व सरिता पेटवाल ने कहा कि आज भी कई महिलाएं मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाले एतिहातों के प्रति गंभीर नहीं हैं। जिससे कई बार महिलाओं को संक्रमण के कारण गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो जाती हैं। यहां तक कि कई बार यह लापरवाही जान पर भी भारी पड़ जाती है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. प्रियंका गोयल व बांझपन रोग विशेषज्ञ डा. ऋतु ने कहा कि मासिक धर्म के दौरान साफाई का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। साफ सफाई न रहने पर संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। चिकित्सकों ने कहा कि मासिक धर्म के दौरान हर 4-6 घंटे में पैड या टैम्पोन बदलें। इससे संक्रमण का खतरा कम होता है। चिकित्सकों ने कहा कि मासिक धर्म के दौरान पर्याप्त नींद लेना बहुत जरूरी है। अच्छी नींद से शरीर को आराम मिलता है और ताजगी महसूस होती है। राजककीय उपजिला चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन लोकेश सलूजा ने शिविर में मौजूद लोंगों के स्वास्थ्य की जांच की। पथरी, पीलिया आदि रोगों के बारे में भी बताया।
डॉ ज्योति शर्मा ने कहा ऐसे में सिर्फ रोग को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए ही नहीं बल्कि इस रोग से पीड़ित लोगों को आत्मनिर्भर बनाने तथा इलाज व अन्य मदों में उनके जीवन को सरल बनाने के लिए प्रयास करने की जरूरत है
शिविर में बागड़ी समुदाय के बच्चों को पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई। कार्यक्रम के आयोजन में इनरव्हील क्लब व ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट ने सहयोग किया। शिविर में डा. ज्योति शर्मा, भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज, अक्षत गोयल, ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी , सुदीप ने सहयोग किया।