“गांधी युग के सत्यनिष्ठ पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि”
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल (जीएसवीएम) मेडिकल कॉलेज, कानपुर में आज एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महान स्वतंत्रता सेनानी, विचारक और सत्यनिष्ठ पत्रकार पंडित गणेश शंकर विद्यार्थी की स्मृति को नमन करना था। इस अवसर पर कॉलेज परिवार ने एकजुट होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला, डॉ. संतोष बर्मन, डॉ. सीमा द्विवेदी सहित अनेक शिक्षक, चिकित्सक, कर्मचारी और छात्र मौजूद रहे। सभी ने विद्यार्थी जी के आदर्शों और पत्रकारिता में उनके योगदान को याद किया। डॉ. संजय काला ने कहा कि “गणेश शंकर विद्यार्थी न केवल एक निर्भीक पत्रकार थे, बल्कि वह मानवता, सत्य और सामाजिक न्याय के प्रतीक थे। उन्होंने अपनी कलम से अन्याय के विरुद्ध संघर्ष किया और अंततः समाज की एकता और सद्भाव के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।”गौरतलब है कि गणेश शंकर विद्यार्थी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन अग्रणी योद्धाओं में से थे जिन्होंने ‘प्रताप’ नामक पत्र के माध्यम से अंग्रेजी हुकूमत और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की। उनकी लेखनी ने राष्ट्र को जागरूक किया और वे सच्चे अर्थों में “कलम के सिपाही” कहलाए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और समाज में सत्य, साहस तथा सेवा की भावना को जीवित रखने का संकल्प लिया।

तीन दिनों में 8 साल पुराना मामला निस्तारित, आवेदक ने जतायी खुशी,जिलाधिकारी ने की नर्वल तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आये प्रकरणों की समीक्षा
छठ मैया के महा पर्व पर पुलिस उपायुक्त यातायात ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र जायसवाल ने साइबर क्राइम को लेकर कमिश्नरेट थाना काकादेव में हुई बैठक
कानपुर की छात्रा मायशा कोठारी बनी समाजसेवा की मिसाल, आश्रय गृह में तैयार कराया रीडिंग रूम
आगामी पंचायत चुनाव के बारे में चर्चा हुई संविधान के बारे में चर्चा
मुख्यमंत्री प्रदेश में लगाएं कार्बाइड गन पर प्रतिबंध :पं रवीन्द्र शर्मा 