“द आइडियल इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड” में दर्ज हुआ साहित्यकार गणपत लाल उदय का नाम
सैनिक कवि के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले जाने-माने साहित्यकार गणपत लाल उदय अराॅंई अजमेर राज. ने इस बार “द आइडियल इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड” में अपना नाम दर्ज करवाया है। देश- प्रदेश के ऐसे ही चुनिंदा 151 नामचीन साहित्यकारों के द्वारा लिखित लेख और स्वयं का परिचय उपलब्धियां इस पुस्तक में प्रकाशित है जो सबसे बड़ा सहयोगात्मक संपादकीय अभियान है इस पुस्तक का
नाम हम साहित्यकार और हिंदी साहित्य है।
भारत के मध्य प्रदेश में नव प्रज्ञा काव्य फाउंडेशन के नेतृत्व में प्रकाशित हुई पुस्तक हम साहित्यकार और हिंदी साहित्य को “द आइडियल इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड” में स्थान दिया गया है। जिसमे देश भर के 151 प्रतिष्ठित कवि/लेखकों का परिचय और हम साहित्यकार और हिंदी साहित्य पर लेख प्रकाशित है जो एक अभूतपूर्व प्रयास है हिंदी साहित्यिक प्रचार में इनके उत्कृष्ट योगदान की सराहना करते हुए “द आइडियल इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स” ने इनकी सराहना करते हुए बधाई दी है निरन्तर सफलता की कामना करते हुए इनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की है संपादक मिथिलेश कुमार सिंह ने इस प्रकाशन प्रयास में विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान किया है। यह पुस्तक भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है जिसका आईएसबीएन 978-81-969298-6-2 है।
जिसमे निम्नलिखित साहित्यकारों ने हिस्सा लिया है सुनीता श्रीवास्तव, राम रतन श्रीवास “राधे राधे” वंदना ठाकुर, जालिम प्रसाद, अमित रत्ता, विरेन्द्र जैन, अनिता ईश्वरदयाल मंत्री, डिजेन्द्र कुर्रे “कोहिनूर” प्रमोद वर्मा, डॉ. अनिल चौबे, श्री मती ज्योति रानी, डॉ. शशिकला अवस्थी, माया पांडेय, आरती झा आद्या, सुनीता नायक, नन्दलाल मणि त्रिपाठी, आलोक कुमार गौड़, अर्चना आनंद, पूनम चतुर्वेदी, डॉ. अर्चना पाण्डेय, श्रीमती मीनू चौधरी, संगीता विजय प्रकाश राय, अमिता मराठे, ममता उपाध्याय, गणपत लाल उदय (सीआरपीएफ) अंजली सारस्वत शर्मा, संजय असवाल, कवयित्री राजवाला पूँढीर, सौ कविता पवन दाळू, डॉ चन्द्रकला भागीरथी, सौ. भावना मोहन विधानी, शुभा शुक्ला, श्रीमती अरूणा अग्रवाल, शशि रानी सिंह, पं० जुगल किशोर त्रिपाठी, विकास अग्रवाल “बिंदल” लता सेन, डॉ अलका पाण्डेय, मधु वशिष्ठ, वर्षा उपाध्याय, श्रीमती सविता गुप्ता, बृजेश कुमार गुप्ता, वीना आडवाणी तन्वी, आशु कवि, मीनू राजेश शर्मा, श्रीमती प्रियंका मिश्रा “कुमुद” दिवाकर पाण्डेय “विभाकर” डॉ. साधना सचान,सुषमा सिंह उर्मि, रेनू सिंह, डॉ. दक्षा जोशी “निर्झरा” डॉ. अमित कुमार दवे, वन्दना सिंह, रेनू कुमारी, डॉ. ममता सूद, श्रीमती राजकुमारी चौकसे “प्रेरणा” मैत्रेय दुबे, रश्मि गुप्ता, श्रीमती सुमन यादव, डॉ. खुशबू राठी रतलाम, कल्पना भदौरिया “स्वप्निल” श्रीमती मंजू साहू, सरिता तिवारी, शकुंतला अग्रवाल “शकुन” अंजना सिन्हा “सखी” कंचन कामिनी, श्रीमती सुरजा खांडे ‘तनया’ फरहत माबोद, प्रतिभा रानी भारती, अनिल जाँगड़े, पुरुषोत्तम कुमार आदिले, श्रीमति चन्दा डांगी, डॉ. गीता पाण्डेय अपराजिता, डॉ. प्यारेलाल आदिले, ज्योति श्याम जोशी, हरिओम, डॉ. मोहिनी ‘स्नेह’ डॉ. दीपा सिन्धी, रवि नारायण शुक्ल, डॉ बालकृष्ण महाजन, मनजीत शर्मा ‘मीरा’ अमिता मराठे, स्नेहलता पाण्डेय ‘स्नेह’ प्रो. डॉ. शरद नारायण खरे, एम. सलमान बी, भारती श्रीवास्तव, प्रीति सिंह, डॉ ममता मिश्रा, रचना शर्मा, डॉ. सरिता गर्ग ‘सरि’ आनंदी उल्हास रायकर, श्रीमती अनुराधा गर्ग दीप्ति, डॉ. ओमप्रकाश सिंह, श्रीमती रिया अग्रवाल, शिवली गोस्वामी, डॉ. चैताली यादव, लिशा पटेल, प्रीति सुरेश मिश्रा, संजय कुमार यादव, यतीन्द्र कुमार गुप्ता, चंद्रकला भरतिया, डॉ. अंजली सामंत, लक्ष्मी दीक्षित, अनन्या गुप्ता, डा शब्बीर अली “चंचल” कमलदीप कौर, शैलेश कुमार, अमिता तिवारी, डॉ. स्वर्ण रेखा मिश्रा, प्रभा दुबे, आशीष कुमार, उमा पुपुन, गीतांजलि वाष्र्णेय, अमिता सचान, डॉ. गोरधनसिंह सोढा, नवल कुमार पाठक, संजय कुमार स्नेही, सरोज कुमार, अंजू श्रीवास्तव, डॉ. कुसुमलता टेलर, पूनम सिंह, बसंत श्रीवास वसंत, संजय कुमार, डॉ. अमित शर्मा, सुनंदा गावंडे, निवेदिता सिन्हा, डा. आरती तिवारी, कविता चौहान, अर्चिता सिंह, सरोज कुमार, मीता घोषाल, अनिरूद्ध दुबे, डॉ. हरि प्रसाद शुक्ल अवध, मोहिनी यादव, अंजू श्रीवास्तव, डॉ. निशा शर्मा, डॉ. आरती तिवारी, बसंत कुमार श्रीवास “वसंत” (नरगोड़ा) लक्ष्मी सिंह, डॉ. अमित शर्मा, डॉ दीपा सिन्धी, नवल कुमार पाठक 143. डॉ अरुण कुमार गुप्ता, प्रीति मनीष दुबे, श्री संजय कुमार, शिखा गोस्वामी “निहारिका” शालू सिंह, रेनू कुमारी, विनीता सिंह “आरुषि” राम जी शर्मा, मिथिलेश कुमार सिंह आदि..
इन 151 साहित्यकारों में से चयनित 14 साहित्यकारों को द आइडियल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ट्रोफी, मेडल, पुस्तक की एक प्रति, सर्टिफिकेट और प्रकाशन की मेडल डाक द्वारा सभी के स्थानीय पते पर आएगी जिनमे से सैनिक कवि गणपत लाल उदय भी एक है।